कानपुर में अब पहले की तरह खुलेंगे बाजार, लॉकडाउन के बाद पहली बार रविवार को खुलेंगी दुकानें

जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बंदी का आदेश जारी किया है अब तय दिवस के अनुसार सप्ताह में एक दिन बाजार में बंदी होगी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 10:57 PM (IST)
कानपुर में अब पहले की तरह खुलेंगे बाजार, लॉकडाउन के बाद पहली बार रविवार को खुलेंगी दुकानें
कानपुर में अब पहले की तरह खुलेंगे बाजार, लॉकडाउन के बाद पहली बार रविवार को खुलेंगी दुकानें

कानपुर, जेएनएन। रविवार से शहर के सभी बाजार लाॅकडाउन से पहले चल रही व्यवस्था में खुलेंगे। लाॅकडाउन के दौरान रविवार की जो साप्ताहिक बंदी घोषित की गई थी, उसे खत्म कर दिया गया है। अब हर बाजार को अपनी तय साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार बंद करने होंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी ने एक बार फिर आदेश जारी कर दिया है।

लाॅकडाउन लागू होते ही शहर में बाजार बंद हो गए थे। जब बाजार खुले तो साप्ताहिक बंदी नहीं रह गई थी। पहले तीन-तीन दिन बाजार में अलग-अलग दुकानें खोलने के आदेश जारी हुए थे। इसके बाद पांच दिन और फिर छह दिन बाजार खुलने के आदेश हुए लेकिन रविवार की बंदी पूरे शहर के लिए लागू थी। इस दौरान रविवार का दिन हमेशा एेसा रहा जब बाजार बंद रहे।

अब 13 सितंबर से रविवार को पूरे शहर के बाजार बंद करने की पाबंदी खत्म हो जाएगी। रविवार को शहर के थोक बाजार तो बंद होते ही हैं, इसके अलावा नवीन मार्केट, माल रोड, बिरहाना रोड, मेस्टन रोड, पीपीएन मार्केट आदि बाजार बंद रहते हैं। साप्ताहिक बंदी होने की वजह से ये बाजार तो 13 सितंबर को बंद रहेंगे लेकिन गुमटी नंबर पांच, गोविंद नगर, पी रोड, किदवई नगर, 80 फीट रोड, नौबस्ता, लालबंगला, नवाबगंज, कल्याणपुर आदि क्षेत्र के बाजार खुले रहेंगे। कारोबारियों का कहना है कि रविवार को फुटकर बाजार खुलने से बिक्री बढ़ेगी। अब तय दिवस की साप्ताहिक बंदी ही बाजारों में रहेगी।

chat bot
आपका साथी