अगर अबतक नहीं लिया है स्नातक में प्रवेश तो 31 जुलाई तक खुले हैं विश्वविद्यालय के द्वार Kanpur News

विवि प्रशासन ने सीटें न भर पाने की वजह से प्रवेश तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 05:34 PM (IST)
अगर अबतक नहीं लिया है स्नातक में प्रवेश तो 31 जुलाई तक खुले हैं विश्वविद्यालय के द्वार Kanpur News
अगर अबतक नहीं लिया है स्नातक में प्रवेश तो 31 जुलाई तक खुले हैं विश्वविद्यालय के द्वार Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए अब 31 जुलाई तक मौका मिलेगा। अनुदानित व निजी महाविद्यालयों में 30 जून के बाद भी प्रवेश संख्या कम होने के चलते विवि प्रशासन ने पहले 15 जुलाई फिर 31 जुलाई तक इसकी अनुमति दे दी। कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता ने छात्रों की कम संख्या को ध्यान में रखते हुए यह रियायत दी है।

ध्वस्त हो जाएगी शैक्षिक पंचांग की व्यवस्था

विवि से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया कि इस फैसले से शैक्षिक पंचांग की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी। कॉलेजों में प्रवेश के चलते पढ़ाई न के बराबर होगी। विवि के कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 31 जुलाई तक प्रवेश पूरे हो जाएंगे, ऐसी उम्मीद की जा रही है।

सेल्फ फाइनेंस कॉलेज संचालकों ने की मुलाकात

सोमवार को प्रवेश का अंतिम दिन था। इसलिए वित्तविहीन कॉलेज संचालकों ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। उन्हें प्रवेश न होने के कारण बताकर 31 जुलाई तक का समय मांगा। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कहा कि 31 जुलाई तक समय मिलने प्रवेश की स्थिति सुधरेगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज संचालकों को भी प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक करना होगा।

chat bot
आपका साथी