क्राइस्ट चर्च कॉलेज में डिजिटल पेमेंट से प्रवेश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जमा हो जाएगी फीस

ई गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई कैशलेस प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से कॉलेज की वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे छात्र।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 12:56 AM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 09:48 AM (IST)
क्राइस्ट चर्च कॉलेज में डिजिटल पेमेंट से प्रवेश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जमा हो जाएगी फीस
क्राइस्ट चर्च कॉलेज में डिजिटल पेमेंट से प्रवेश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जमा हो जाएगी फीस

कानपुर, जेएनएन। स्नातक व स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन करने वाला शहर का पहला क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज फीस जमा करने के लिए पूरी तरह कैशलेस होने जा रहा है। छात्रों को केवल टोकन लेने के लिए बैंक जाना होगा, उसके बाद का सारा काम डिजिटल पेमेंट के जरिए होगा। पहली बार कॉलेज में बैंक चालान की फीस जमा करने के लिए प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन लगाए जाने की योजना बनाई गई है। प्रवेश समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। इससे छात्र क्रेडिट व डेबिट कार्ड से फीस जमा करके प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। कॉलेज की वेबसाइट पर 15 मई से प्रवेश फॉर्म भरे जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर में साढ़े चार हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जबकि प्रथम वर्ष में प्रतिवर्ष 1800 छात्र छात्राएं प्रवेश लेते हैं। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार स्नातक व स्नातकोत्तर में अध्ययनरत नए व पुराने सभी छात्र छात्राओं की फीस जमा करने की प्रक्रिया एक सी है। अभी तक सभी छात्र-छात्राएं बैंक चालान से फीस जमा करते थे, जिसमें उनका काफी समय लग जाता था। इस वर्ष पीओएस के साथ बैंक चालान के जरिए बैंक में नकद भुगतान की व्यवस्था को भी जारी रखा जाएगा।

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए कॉलेज की वेबसाइट (\Rcccknp.ac.in) पर छात्र आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत उन्हें लॉगइन व पासवर्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा पीपीएन डिग्री कॉलेज में भी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. बीडी पांडेय ने बताया कि रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा जबकि फीस बैंक चालान के जरिए जमा की जाएगी।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी