कुंभ के लिए रेलवे ने लिया फैसला, फिर से शुरू की गईं ये निरस्त ट्रेनें

उत्तर मध्य रेलवे की ओर से कोहरे का हवाला देते हुए कई ट्रेनों को 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया था।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 03:13 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 03:13 PM (IST)
कुंभ के लिए रेलवे ने लिया फैसला, फिर से शुरू की गईं ये निरस्त ट्रेनें
कुंभ के लिए रेलवे ने लिया फैसला, फिर से शुरू की गईं ये निरस्त ट्रेनें

कानपुर, जेएनएन। कोहरे के संभावित कहर को देखते हुए निरस्त की गई ट्रेनों में कुछ गाडिय़ों का संचालन कुंभ के लिए पुन: शुरू कर दिया गया है। इसके पीछे बड़ा कारण मौजूदा समय में प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढऩा है। रेलवे प्रशासन के फैसले के बाद कुंभ जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

उत्तर मध्य रेलवे की ओर से 15 दिसंबर 2018 को कोहरे का हवाला देते हुए कई ट्रेनों को 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया था। इनमें अब कई ट्रेनों को 15 फरवरी से पहले ही शुरू कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक लिच्छवी एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है।

इसके अलावा उन ट्रेनों को भी सामान्य टाइम टेबल में तब्दील कर दिया गया है, जिनके फेरे घटाए गए थे। इसमें राजेंद्रनगर संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, कटिहार हमसफर, कैफियात एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस शामिल हैं, जो अब रोजाना चलेंगी। सप्ताह में चार दिन चलने वाली कोटा-पटना एक्सप्रेस भी पूर्व की भांति ही चलेगी।

सेंट्रल पर बढ़ी भीड़

कुंभ के चलते सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ लगातार बढ़ रही है। रविवार आधी रात के बाद से सुबह दस बजे तक कानपुर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रही। इसी तरह सोमवार को शाम के बाद प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनें फुल होकर गईं। मंगलवार को पहला प्रमुख स्नान है।

chat bot
आपका साथी