नेपाल से दिल्ली जा रही बस एक्सप्रेस-वे पर पलटी, नौ यात्री गंभीर घायल

बिल्हौर में अरौल ओवरब्रिज के पास बस का अगला टायर फटने से हादसा हुआ।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 12:32 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 12:32 PM (IST)
नेपाल से दिल्ली जा रही बस एक्सप्रेस-वे पर पलटी, नौ यात्री गंभीर घायल
नेपाल से दिल्ली जा रही बस एक्सप्रेस-वे पर पलटी, नौ यात्री गंभीर घायल
कानपुर, जेएनएन। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बिल्हौर के पास अरौल ओवर ब्रिज के पास नेपाल से दिल्ली जा रही बस पलट गई। हादसे में बस में सवार यात्री जख्मी हो गए, नौ को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया।
बुटवल नेपाल से प्राइवेट बस आनंद विहार दिल्ली जा रही थी। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार भोर पहर करीब चार बजे अरौल ओवरब्रिज के पास अगला टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा कर्मियों व पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला। गंभीर रूप से जख्मी नौ यात्रियों को बिल्हौर सीएचसी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को एक्सप्रेस वे से हटाया।

ये हुए घायल
नेपाल निवासी 27 वर्षीय कमल पुत्र ज्ञान बहादुर, 50 वर्षीय राम कला पत्नी राम प्रसाद, आजाद नगर हिसार हरियाणा निवासी 26 वर्षीय सीता पत्नी हरि बहादुर, चंदन हाथरस निवासी 22 वर्षीय सानू पुत्र सलीम, 30 वर्षीय फुलमा पत्नी विष्णु बहादुर, 42 वर्षीय कुमराज पुत्र बुद्धि राम, 22 वर्षीय सरिता पुत्री शिवराम, 30 वर्षीय सीता पत्नी बलराम व 30 वर्षीय रोशन पुत्र रिंकू बहादुर। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। 
chat bot
आपका साथी