कानपुर एयरपोर्ट के लिए नई टर्मिनल बिल्डिंग के काम ने पकड़ी रफ्तार, एप्रेन और रनवे ने पकड़ा जोर

चकेरी एयरपोर्ट से दो किमी दूर मवइया में नई टर्मिनल बिल्डिंग का काम फिर शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण काल के चलते काम बंद था। मंडलायुक्त की पहल पर शुरू हुए काम को 31 मई 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 12:39 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 12:39 PM (IST)
कानपुर एयरपोर्ट के लिए नई टर्मिनल बिल्डिंग के काम ने पकड़ी रफ्तार, एप्रेन और रनवे ने पकड़ा जोर
कानपुर में जल्द होगा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल प्वाइंट।

कानपुर, जेएनएन। मवइया में बन रहे नए एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके साथ ही एप्रेन, एसटीपी, रोड बनाने का काम भी तेज हो गया है। एयरपोर्ट निदेशक और प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस राजू ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और तेजी से शुरू हुए काम की फोटो भी वाट्सअप ग्रुप पर शेयर की।

चकेरी एयरपोर्ट से दो किमी दूर मवइया में छह हजार स्क्वायर मीटर पर 105 करोड़ रुपये से नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा है। फरवरी 2021 में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था लेकिन कोविड संक्रमण के चलते काम रुक गया। एक बार फिर कमिश्नर डॉ. राज शेखर की पहल पर काम तेजी से शुरू हुआ है। पहले यहां बाउड्री वाल बनायी गई थी। अब नई टर्मिनल बिल्डिंग की नींव भी पड़ चुकी है। इसके साथ ही एप्रेन और रनवे से जोड़ने के लिए सड़क बनाने का काम भी शुरू हो चुका है।

बता दें मवइया गांव के ग्रामीण अभी तक बाउंड्री वाल के अंदर से होकर आते जाते थे। जिसके चलते भी काम में बाधा आती थी। एयरपोर्ट ने बाउंड्री वाल से 30 फीट चौड़ी और सात सौ मीटर लंबाई तक अपनी जमीन रोड बनाने के लिए दी है ताकि ग्रामीण यहां से आ जा सकें। एयरपोर्ट निदेशक बीके झा ने बताया कि सभी काम तेजी से चल रहे हैं। तीन माह में ढांचा बनकर तैयार हो जाएगा। कमिश्नर ने निर्माण एजेंसी को 31 मई 2021 तक काम पूरा करने का लक्ष्य दिया है।

chat bot
आपका साथी