ईद के एक दिन पहले भतीजे ने चाची की सोते समय कर दी हत्या, वजह को लेकर तरह-तरह की बातें

हमीरपुर के सुमेरपुर रेलवे स्टेशन से परिजनों ने आरोपित भतीजे को पकड़कर पुलिस को सौंपा।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 04 Jun 2019 06:41 PM (IST)
ईद के एक दिन पहले भतीजे ने चाची की सोते समय कर दी हत्या, वजह को लेकर तरह-तरह की बातें
ईद के एक दिन पहले भतीजे ने चाची की सोते समय कर दी हत्या, वजह को लेकर तरह-तरह की बातें

हमीरपुर, जेएनएन। भरुआ सुमेरपुर में पारिवारिक भतीजे ने मंगलवार को चाची की सोते समय बांके से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। ईद के एक दिन पहले वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने मौके से फरार आरोपित भतीजे को रेलवे स्टेशन से पकडऩे के बाद पुलिस को सौंप दिया। हत्या को लेकर लोगों में तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं, वहीं आरोपित ने बांका हाथ से छूटकर गर्दन के ऊपर गिरने से चाची की मौत हो जाने की बात कही है।

गर्दन पर किए कई वार

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पलरा गांव निवासी बबलू खान रोजाना की तरह मंगलवार को भी झाड़ू बनाने के लिए खजूर के पत्ते लाने जंगल गया था। घर में उसकी 30 वर्षीय पत्नी शबनम गृहकार्य करने के बाद तख्त पर लेटी थी। इस बीच घर आए पारिवारिक भतीजे निसार खान पुत्र याकूब ने सो रही शबनम की गर्दन पर बांका से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। गर्दन कटने से शबनम की मौत हो गई और आरोपित भाग निकला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। निसार के पीछे भागे परिजनों ने सुमेरपुर रेलवे स्टेशन से उसे पकड़ लिया।

शबनम ने की थी ईद मनाने की तैयारी

सूचना मिलते ही बबलू और परिजन भी घटनास्थल पहुंच गए। मौके पर पहुंचे सीओ सदर अनुराग सिंह ने परिजनों से पूछताछ की और आरोपित को हिरासत में लिया। बब्लू खान ने बताया कि उसकी किसी से रंजिश नहीं है और उसे कोई संतान नहीं है। बुधवार को ईद मनाने की शबनम ने तैयारी कर रखी थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपित निसार ने बताया कि धोखे से बांका हाथ से छूटकर चाची के गर्दन पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वह भयभीत होकर गांव से भाग रहा था।

वजह स्पष्ट नहीं, जुबान पर कई तरह की चर्चाएं

क्षेत्र में हत्या के बाद तरह तरह की बातें शुरू हो गई हैं। थानाध्यक्ष गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना का कारण पता नहीं चल पा रहा है, हर बिंदु पर जांच की जा रही है। क्राइम इंस्पेक्टर शेर सिंह राजपूत ने बताया कि शबनम और निसार पास पास ही झाड़ू बनाने का काम करते थे। संभवत: रुपयों के लेनदेन को लेकर मन मुटाव रहा हो। शबनम के पिता मुश्ताक निवासी रामपुर थाना सजेती कानपुर ने आरोप लगाया कि पुत्री की हत्या कई लोगों ने मिलकर की है। पुलिस की गिरफ्त में निसार खान अकेले घटना को अंजाम नहीं दे सकता है। उसे शक है कि हत्या में ससुरालीजनों का भी हाथ है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी