नगर निगम के स्वच्छता अभियान का अब होगा इम्तिहान

170 घंटे लगातार सफाई करने का रिकार्ड बनाया गंदगी फिर भी काबिज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 01:57 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 01:57 AM (IST)
नगर निगम के स्वच्छता अभियान का अब होगा इम्तिहान
नगर निगम के स्वच्छता अभियान का अब होगा इम्तिहान

जागरण संवाददाता, कानपुर : नगर निगम द्वारा लगातार 170 घंटे तक चलाए गए स्वच्छता अभियान के इम्तिहान का समय आ गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 शुरू होने वाला है। शहर में लगातार 170 घंटे सफाई अभियान चलाकर रिकार्ड तो बना डाला, लेकिन जमीनी हकीकत अभियान की कलई खोलती नजर आ रही है। नगर निगम जिस रूट पर सफाई का दावा कर रहा है, उस क्षेत्र में जगह-जगह एकत्र गंदगी के ढेर और कूड़ाघर संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहे हैं। जागरण टीम ने सोमवार को स्वच्छता की पड़ताल की तो अभियान के नाम पर हुई खानापूरी सामने आ गई।

-----------

सर्वोदय नगर में अस्पताल के सामने गंदगी के ढेर

सर्वोदय नगर में जवाहर लाल रोहतगी अस्पताल के सामने दोपहर 12.56 बजे दो ट्रक से ज्यादा कूड़ा पड़ा हुआ था। सड़क तक गंदगी फैली होने के कारण वाहन चालकों और राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा था। क्षेत्र के श्याम सिंह ने बताया कि रोज ही दोपहर तक कूड़ा एकत्र रहता है। कभी तो दो दिन में गंदगी उठती है। आधी सड़क तक गंदगी रहती है।

-----------

नगर निगम का आंगन मोतीझील तक भी गंदा

नगर निगम मुख्यालय मोतीझील में केडीए के पीछे ढाई ट्रक से ज्यादा गंदगी फैली होने के कारण रास्ता बंद पड़ा था। यह हालत तब है जब केडीए और नगर निगम के अफसर नगर निगम मुख्यालय के पीछे बनी कालोनी में रहते हैं। वे रोज इस रास्ते से गुजरते है, लेकिन उनको बदबू का एहसास नहीं होता है। दोपहर 1.45 बजे तक कूड़ा फैला हुआ था।

-----------

कंपनी बाग तक अछूता नहीं

कंपनी बाग चौराहे से रावतपुर की तरफ जाने वाले रास्ते में अपराह्न सवा तीन बजे तक कूड़े के ढेर लगे हुए थे। इस रास्ते से रोजाना दो लाख से ज्यादा लोग गुजरते हैं। कई दिन से गंदगी एकत्र होने के कारण सांस लेना मुश्किल हो रहा था। क्षेत्र के राधेश्याम ने बताया कि कई-कई दिन तक गंदगी नहीं उठती है।

-----------

यहां पर भी यही हाल

किदवईनगर, न्यू सिविल लाइंस, दलेलपुरवा, हीरागंज, बादशाही नाका, चुन्नीगंज समेत कई जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।

-----------

सुधार के लिए हुई यह व्यवस्था फेल कूड़ाघरों के अंदर गंदगी करने को लगाए गए कर्मचारी, 18 कांपैक्टर रखे गए ताकि गंदगी सड़क पर न आए और निरीक्षण के लिए सुबह आठ बजे अफसरों को लगाया गया। यह व्यवस्था भी फेल हो गई है।

-----------

जिस अफसर के क्षेत्र में गंदगी मिली, उस पर कार्रवाई की जाएगी। जिन कूड़ाघरों में कर्मचारी नहीं तैनात हैं, वहां पर तैनात किए जाएंगे ताकि सड़क तक गंदगी न आए।

शिव शरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी