नगर निगम मुख्यालय और जोनल कार्यालय अब सोलर ऊर्जा से होगा रोशन, प्रस्ताव हो रहा तैयार

मुख्यालय और जोन दो व पांच का प्रस्ताव तैयारजोन एक तीन और छह का तैयार हो रहा प्रस्तावमुख्यालय में सौ किलोवाट का सोलर प्लांट लगेगा इसकी कीमत 42 लाख रुपयेनगर निगम के पर्यावरण अभियंता आरके पाल ने प्रस्ताव तैयार कर रहे

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 03:04 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 03:04 PM (IST)
नगर निगम मुख्यालय और जोनल कार्यालय अब सोलर ऊर्जा से होगा रोशन, प्रस्ताव हो रहा तैयार
जोन एक तीन व छह का प्रस्ताव तैयार हो रहा

कानपुर, जेएनएन। पर्यावरण बेहतर करने के लिए नगर निगम ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। मुख्यालय और जोनल कार्यालय को सोलर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए मुख्यालय और जोन दो और पांच का प्रस्ताव तैयार हो गया है। जोन एक तीन व छह का प्रस्ताव तैयार हो रहा है। नवंबर माह से काम शुरू हो जाएगा। इससे बिजली खर्च भी बचेगा। नगर निगम ने बिजली बचत के लिए पहले ही शहर से सोडियम लाइटें हटवाकर एलईडी लाइट लगवा दी है इससे लगभग 60 फीसद तक बिजली बचत हो रही है।

इसके साथ ही अब सोलर एनर्जी से सभी कार्यालयों की बिजली जलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नगर निगम के पर्यावरण अभियंता आरके पाल ने प्रस्ताव तैयार कर रहे है। मुख्यालय में सौ किलोवाट का सोलर प्लांट लगेगा इसकी कीमत 42 लाख रुपये है।

इससे पूरे मुख्यालय की बिजली की व्यवस्था हो जाएगी। इसके अलावा जोन पांच में 11 लाख रुपये से 24 किलोवाट और जोन दो में साढ़े आठ लाख रुपये से 18 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। इसेक लिए यूपी नेडा से बातचीत चल रही है। पर्यावरण अभियंता ने बताया कि बाकी तीन जोनों का भी बिजली खर्च के हिसाब से प्रस्ताव तैयार हो रहा है। एक हफ्ते में बन जाएगा। नवंबर माह से सिस्टम लगाने का काम शुरू हो जाएगा। बाद में पार्कों में भी सोलर एनर्जी से लाइटें जलाने का भी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी