सरेआम प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने जाम की जीटी रोड

आबूनगर तिराहे से चाय पीकर आ रहे थे प्रापर्टी डीलर, हवाई फायर करते भाग निकले हत्यारे। मामा-भांजे व दंपती समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 07:41 PM (IST)
सरेआम प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने जाम की जीटी रोड
सरेआम प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने जाम की जीटी रोड

कानपुर (जेएनएन)। पुलिस चौकी से चंद कदम दूर शनिवार भोर पहर सरेआम प्रॉपर्टी डीलर व दूध चïट्टा संचालक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जमीनी विवाद के चलते हत्यारों ने उस वक्त हमला किया जब वह चाय पीकर घर जा रहे थे और हवाई फायङ्क्षरग करते हुए भाग निकले। घटना से आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। एसपी के आश्वासन देने पर डेढ़ घंटे बाद जाम खुला। पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीने मारी गोली और हो गए फरार

फतेहपुर की पुरानी चुंगी आबूनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर गयाप्रसाद उर्फ पुत्तन यादव (65) प्रतिदिन की तरह सुबह साढ़े पांच बजे आबूनगर तिराहा स्थित होटल से चाय पीकर आ रहे थे। तिराहे के पास पहुंचते ही बाइक सवारों ने उनके सीने में गोली मार दी। फायर की आवाज सुनकर कुछ लोगों ने हत्यारों पर पत्थर फेंके लेकिन वह फायङ्क्षरग करते हुए निकल गए। वृद्ध को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन मॉच्र्युरी से शव घटनास्थलले गए और जामा मस्जिद के पास शव रखकर जीटी रोड पर जाम लगा दिया।

कुछ लोगों ने जमीन करा लिया था फर्जी बैनामा

गया प्रसाद के बेटे शैलेंद्र ने बताया कि उनकी तांबेश्वर मंदिर रोड स्थित प्लाट की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया गया था। इसका विरोध कर पिता ने आरोपितों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। उसी खुन्नस में पिता का कत्ल कर दिया गया। इस बीच वहां पहुंचे एसपी ने समझाया तब लोग जीटी रोड से हटे। शहर कोतवाल शैलेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि गया प्रसाद की पत्नी कलावती की तहरीर पर मुन्ना पांडेय, उसके भांजे शालू, बसंतू तिवारी, उसके पुत्र नितिन व पुत्रवधू वंदना निवासी रेड्इया आबूनगर पर बंधक बनाकर हत्या करने के आरोप में सेवन सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मुन्ना पांडेय, नितिन व वंदना को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

करवाचौथ के दिन उजड़ गया सुहाग

बुजुर्ग गया प्रसाद की हत्या के बाद उनकी पत्नी कलावती का रो-रोकर बुरा हाल था। ऐन करवाचौथ के दिन सुहाग उजडऩे से बदहवास हुईं कलावती बस इतना पूछ रही थीं कि पति ने ऐसा क्या बिगाड़ा था कि उनकी जान ले ली गई। गांव के लोगों की आंखें भी नम हो गईं।

chat bot
आपका साथी