प्यार पर लगी बंदिशें तो प्रेमी युगल ने चुन ली मौत, अपने-अपने घरों में एक ही समय पर लगाई फांसी

युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना रात में अंतिम संस्कार कर दिया।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 11:37 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 11:37 AM (IST)
प्यार पर लगी बंदिशें तो प्रेमी युगल ने चुन ली मौत, अपने-अपने घरों में एक ही समय पर लगाई फांसी
प्यार पर लगी बंदिशें तो प्रेमी युगल ने चुन ली मौत, अपने-अपने घरों में एक ही समय पर लगाई फांसी

फर्रुखाबाद, जेएनएन। थाना नवाबगंज के नगला बेग में रहने वाले प्रेमी युगल ने प्यार पर बंदिश लगने पर मौत को चुन लिया। दोनों ने अपने अपने घरों में फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि परिजन इस बात से इंकार कर रहे लेकिन ग्रामीण दबी जुबान से प्रेम प्रसंग में दोनों के जान देने की बात कह रहे हैं। युवती के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है और युवक का शव उसके पैतृक निवास भेजा दिया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी पर पड़ताल की बात कही है।

मूलरूप से जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव नगला गनू निवासी एक युवक पिछले कई सालों से अपनी ननिहाल नवाबगंज के नगला बेग में रह रहा था। बताया गया है कि युवक का पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों छिप छिप कर मिलते रहे और साथ जीने और मरने की कसमें तक खाईं। जब इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को हुई तो उनपर बंदिशें लगनी शुरू हो गई। परिजनों ने युवती का घर से बाहर निकलना बंद करा दिया। वहीं युवक पर भी वापस अपने घर जाने का दबाव बनने लगा। प्रेमी युगल के मिलने पर निगरानी हुई तो दोनों ने मौत का रास्ता चुनने का फैसला किया।

बीती रात करीब दस बजे युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। वहीं दूसरी ओर उसी समय पर युवती भी घर में कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर झूल गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन फांसी के फंदे से उतारने के बाद परिवार वाले दोनों को नवाबगंज में निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना रात में अंतिम संस्कार कर दिया। युवक के शव को रात में पैतृक गांव भेज दिया गया। घटना को लेकर परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। वहीं थाना पुलिस का कहना है कि लिखित सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी