Coronavirus Kanpur: इटावा में कोरोना से दो की मौत, कानपुर में 13 नए पॉजिटिव, आंकड़ा 1042

Kanpur Coronavirus News LIVE Update जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 62.28 फीसद पहुंचा गया है और अबतक 649 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 09:04 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 05:30 PM (IST)
Coronavirus Kanpur: इटावा में कोरोना से दो की मौत, कानपुर में 13 नए पॉजिटिव, आंकड़ा 1042
Coronavirus Kanpur: इटावा में कोरोना से दो की मौत, कानपुर में 13 नए पॉजिटिव, आंकड़ा 1042

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना को हराकर स्वस्थ होने की रफ्तार तेज हो गई है। बुधवार को 35 मरीज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 62.28 फीसद पर पहुंच गया है। उधर इटावा में कोरोना से दो लोगों की मौत होने की सूचना है। इसमें इटावा शहर के कर्मगंज निवासी 68 वर्षीय महिला व छपेटी मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय वृद्ध शामिल हैl

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब एवं प्राइवेट लैब की जांच में 13 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। तीन महीने बाद फिर से कोरोना ने मैनावती मार्ग स्थित एनआरआइ सिटी में दस्तक दी है, वहीं कई नए इलाकों में संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1042 हो गई है, जिसमें से 45 की मौत और 649 स्वस्थ होकर घर जा चुक हैं। अब एक्टिव केस 348 हो गए हैं। 

कोरोना से 35 ने जीती जंग

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की नई गाइडलाइन आने के बाद से रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। बुधवार को 35 संक्रमित दस दिन पूरे होने के बाद बगैर जांच कराए डिस्चार्ज कर दिए गए। उन्हें तालियां बजाकर कर विदा किया गया। इसमें से 27 मरीज मंधना के रामा मेडिकल कॉलेज से घर भेजे गए। वहां उनका स्वागत करने के लिए डॉ. यशोवर्धन सिंह मौजूद रहे। दो मरीज ईएसआइ हॉस्पिटल जाजमऊ एवं दो मरीज संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान से डिस्चार्ज किए गए। एक मरीज को हैलट अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। उन सभी को घर पर सात दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है।

नए इलाकों में पहुंचा कोरोना

प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में शिवाला के दो, अशोक नगर, दादानगर, गांधीग्राम ग्राम, मैनावती मार्ग स्थित एनआरआइ सिटी, ग्वालटोली, खपरा मोहाल, सिविल लाइंस, यशोदा नगर, हरजेंदर नगर क्षेत्रों से एक-एक संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ल के मुताबिक बुधवार को 578 सैंपल मेडिकल टीम ने विभिन्न क्षेत्रों से लिए हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब में 578 मरीज भेजे गए हैं। इसमें पूल सैंपल 196 लिए गए हैं। इसके अलावा क्वारंटाइन सेंटर से 55 सैंपल, सर्विलांस टीम ने आठ, हॉटस्पॉट क्षेत्रों से सात और 312 अन्य सैंपल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी