LIVE Coronavirus Kanpur: कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर 34 गए घर, 70 नए पॉजिटिव केस मिलने से आंकड़ा 1780

Kanpur Coronavirus News LIVE Update जिले में कोरोना संक्रमण से 88 की मौत हो चुकी है अब 551 एक्टिव केस ही अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:56 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 12:07 PM (IST)
LIVE Coronavirus Kanpur: कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर 34 गए घर, 70 नए पॉजिटिव केस मिलने से आंकड़ा 1780
LIVE Coronavirus Kanpur: कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर 34 गए घर, 70 नए पॉजिटिव केस मिलने से आंकड़ा 1780

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को 70 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से 29 और प्राइवेट लैब से 41 हैं। वहीं रविवार को 34 मरीज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए। इसमें रामा मेडिकल कॉलेज से 15, कांशीराम चिकित्सालय से 10, ईएसआइ जाजमऊ से छह, हैलट से दो व एसपीएम हॉस्पिटल से एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया। डॉक्टरों व कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उन्हेंं विदा किया। अब जिले में कोरोना संक्रमित 1780 हो गए हैं। इनमें 88 की मौत हो चुकी है, जबकि 1112 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब एक्टिव केस 580 बचे हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने की है।

इन क्षेत्रों के संक्रमित

टीपी नगर, आवास विकास, पुलिस लाइन, बकरमंडी, सर्वोदय नगर, जूही बारादेवी, भीमसेन, विष्णुपुरी, नवीन नगर, रेल बाजार, किदवई नगर, अशोक नगर, गंगागंज पनकी, मसवानपुर, सिविल लाइंस, बिरहाना रोड, रावतपुर गांव, काकादेव, हंस नगर, सफीपुर, दबौली, उद्योग नगर, हरजेंदर नगर, आइआइटी नानकारी, आरके नगर, काहू कोठी, हालसी रोड, हरबंस मोहाल, लखनपुर, आर्य नगर, नवाबगंज, आनंद बाग, परमट, नौबस्ता, कुरसवां, राज नगर, बर्रा गांव, कैंट, अशोक नगर, गीता नगर, बाबूपुरवा, सूटरगंज व खलासी लाइन।

इन स्थानों पर निश्शुल्क जांच

शहरी क्षेत्र के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनवरगंज, कृष्णानगर, कैंट, गुजैनी, हरजेंदर नगर, गोविंद नगर, गीता नगर, किदवई नगर, ग्वालटोली, चाचा नेहरू कोपरगंज, जागेश्वर व केपीएम अस्पताल में निश्शुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी