बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, कचहरी के आसपास सुधरेगा यातायात

कचहरी के आसपास यातायात सुधार के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में मल्टीलेवल पार्किग बनाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 01:34 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 01:34 AM (IST)
बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, कचहरी के आसपास सुधरेगा यातायात
बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, कचहरी के आसपास सुधरेगा यातायात

जागरण संवाददाता, कानपुर : कचहरी के आसपास यातायात सुधार के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इसमें 50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। शुक्रवार को कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 13वीं बोर्ड बैठक में इसे स्वीकृति दे दी गई। कई अन्य प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिली। मंडलायुक्त डा. राजशेखर की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वीकृत मल्टीलेवल पार्किंग में 348 कारे व 176 मोटरसाइकिलें खड़ी हो सकेंगी। इसका निर्माण जल निगम की एजेंसी कंसट्रक्शन व डिजाइन सर्विसेज करेगी।

यातायात सुगम बनाने और यातायात उल्लंघन पर नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने 3.5 करोड़ रुपये के तीन प्रस्तावों को अनुमोदित किया। इसमें यातायात प्रवर्तन केंद्र, आइटी संचालित उपकरण, यातायात सिग्नल, साइनेज से जुड़े कार्यों और स्ट्रीट मार्किंग के कार्य होंगे। बोर्ड ने यातायात व्यवस्था मजबूत करने के लिए जल्द डीपीआर पेश करने की बात कही। मेडिकल कालेज प्राचार्य के अनुरोध पर कार व बाइकों की पार्किंग के लिए 75 लाख रुपये की परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

------------

पूरे होंगे अधूरे पंपिग स्टेशन

जल निगम मोहनलाल पार्क, पार्वती बागला रोड, कौशिक पार्क सिविल लाइंस में तीन अधूरे पंपिग स्टेशनों को चलाएगा। इससे 10 हजार घरों को कनेक्शन मिलेगा और 50,000 लोगों पानी मिलेगा। इसमें 13.39 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

------------

चुन्नीगंज के कन्वेंशन सेंटर को मंजूरी

चुन्नीगंज में नगर निगम की 13,706 वर्गमीटर भूमि पर कन्वेंशन सेंटर को स्वीकृति दे दी गई। इसकी लागत 80.45 करोड़ रुपये होगी। इसमें 500 व्यक्तियों की क्षमता का एक आडिटोरियम, 564 वर्गमीटर क्षेत्रफल के दो प्रदर्शनी हाल, 25, 50 और 70 लोगों की क्षमता के तीन कांफ्रेंस हाल बनाए जाएंगे। यहां 400 वाहनों की पार्किंग, आठ व्यावसायिक दुकानें, चार शौचालय ब्लाक, 200 दर्शकों क्षमता वाला ओपन एयर थिएटर होगा। 15 दिनों में डीपीआर स्वीकृत कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसे 12 से 15 माह में बनाया जाएगा।

------------

लालइमली व कोतवाली के भवन का होगा संरक्षण

बोर्ड ने लालइमली और कोतवाली भवन के संरक्षण के साथ लाइटिग के जरिए इसका सौंदर्यीकरण कराने के लिए डीपीआर पेश करने के निर्देश दिए। यह लाइटिग 92 लाख से होगी।

------------

प्राकृतिक ऊर्जा बढ़ाएंगे

ऊर्जा संरक्षण व प्राकृतिक ऊर्जा बढ़ाने के लिए मंडलायुक्त कार्यालय, डीएम कार्यालय, पालिका स्टेडियम, मल्टीलेवल पार्किंग, चुन्नीगंज कन्वेंशन सेंटर, नानाराव पार्क स्विमिग पूल में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

------------

खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा

ग्रीनपार्क स्थित बैडमिटन, टेबल टेनिस हाल को एक करोड़ रुपये से पुनरुद्धार की स्वीकृति दी गई। चार मिनी फुटबाल मैदान बनाने की स्वीकृति दी गई। इनकी लंबाई 40 मीटर, चौड़ाई 25 मीटर और लंबाई 30 मीटर व चौड़ाई 20 मीटर होगी।

------------

ये निर्णय भी लिए गए

- स्ट्रीट वेंडिग जोन के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।

- घर-घर कूड़ा उठाने के लिए 100 हापर ट्रिपर खरीदने को स्वीकृति।

- आर्किटेक्ट्स और कंसलटेंट्स को सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया।

- स्मार्ट सिटी के कार्य की जानकारी देने को सोशल मीडिया सेल बनेगा।

------------

बैठक में ये मौजूद रहे

जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन, डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति, केस्को मुख्य अभियंता संजय अग्रवाल, केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य, सहायक नगर नियोजक सुधीर कश्यप, जल निगम मुख्य अभियंता सुशील कुमार शर्मा, नीरज श्रीवास्तव, वैशाली बियानी रहीं।

chat bot
आपका साथी