उफ गर्मी : सबसे गर्म रहा अप्रैल, 43.6 डिग्री तापमान पर दहक उठी जमीन

मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल माह में चौथा सबसे गर्म दिन रहा 30 अप्रैल।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 01 May 2019 10:11 AM (IST) Updated:Wed, 01 May 2019 10:11 AM (IST)
उफ गर्मी : सबसे गर्म रहा अप्रैल, 43.6 डिग्री तापमान पर दहक उठी जमीन
उफ गर्मी : सबसे गर्म रहा अप्रैल, 43.6 डिग्री तापमान पर दहक उठी जमीन

कानपुर, जेएनएन। सूरज के अंगारे वैशाख माह में ही धरती की जेठ की ताप देने लगे हैं। 30 अप्रैल को न केवल पिछले आठ सालों का रिकॉर्ड टूटा बल्कि मौसम विज्ञान विभाग जब से आंकड़े जुटा रहा है, तबसे लेकर अभी तक यह अप्रैल माह का चौथा सबसे गर्म दिन रहा। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शुक्रवार के मुकाबले एक डिग्री और सामान्य के मुकाबले तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रात न्यूनतम तापमान भी 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था।

सड़क पर चलने वाले राहगीर सूरज के अंगारों से बचने के लिए छांव तलाशते रहे लेकिन चलने वाली गर्म हवाओं के बीच वह छांव भी नाकाफी रही। इस तपती दोपहर में गर्म हवाओं से चेहरा बचाने के लिए रुमाल, गमछा, दस्ताने व दुपट्टा सभी बेअसर रहे।

सुबह से ही सूर्य के तल्ख तेवरों ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दीं। दोपहर 12 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल होने लगा। ज्यादातर लोगों ने इस तपन भरी गर्मी से बचने के लिए घर में रहना ही मुनासिब समझा। जरूरी काम से जो शहरवासी बाहर निकले उनके हाथ व पैर लू भरी दोपहर में झुलस उठे।

गर्म हवाओं ने ढाया कहर

दिन चढऩे के साथ चार से छह किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने कहर ढाना शुरू कर दिया। तपती गर्मी के बीच गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों की त्वचा को झुलसा कर रख दिया। तपिश इतनी अधिक रही कि दोपहर के गलियों में सन्नाटा सा पसर गया। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. नौशाद खान ने बताया कि आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा जबकि तापमान अभी और बढ़ेगा।

chat bot
आपका साथी