लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में डिवाइडर से टकराई कार, बिहार से नोएडा जा रहे परिवार में महिला की मौत और चार लोग घायल

बिहार के सिवान से वापस ग्रेटर नोएडा लौट रहे परिवार की कार कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे महिला की मौत हो गई और गंभीर हालत में दो घायलों को कानपुर रेफर किया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 12:45 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 12:45 PM (IST)
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में डिवाइडर से टकराई कार, बिहार से नोएडा जा रहे परिवार में महिला की मौत और चार लोग घायल
कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा हुआ है।

कन्नौज, जागरण संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चालक को झपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा गई और हादसे में महिला की मौत हो गई। कार सवार परिवार के चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तिर्वां स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। दो को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है।

गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा निवासी 33 वर्षीय राजुल पांडेय पुत्र श्याम बिहारी, अपनी 32 वर्षीय पत्नी रुचि पांडेय, दो वर्षीय बेटा रियांश पांडेय, 55 वर्षीय मां बसंती पांडेय व 19 वर्षीय भतीजी लकी पांडेय पुत्री दिलीप पांडेय के साथ छह दिन पहले पैतृक गांव बिहार के सिवान जिला गए थे। वहां से वापस नोएडा जाते समय बुधवार सुबह 7 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 198 किमी प्वाइंट पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार घायल हो गए।

यूपीडा कर्मियों ने घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रुचि की मौत हो गई, जबकि लकी व बसंती को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। राजुल समेत सभी घायलों को लेकर स्वजन कानपुर चले गए। पुलिस ने हादसे की जानकारी स्वजन को दी है। कार को राजुल चला रहे थे। यूपीडा कर्मियों ने बताया हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ है। क्षतिग्रस्त कार को टोल प्लाजा पर खड़ा करवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी