जानिए- आज कानपुर नगर में कहां पर क्या हो रहे कार्यक्रम

Programs Of Kanpur CIty कानपुर शहर में शुक्रवार को भी कार्यक्रम होते रहेंगे। कानपुर हटिया होली महोत्सव कमेटी की ओर से 80वीं जयंती हटिया रज्जन बाबू पार्क से रंगों ठेले को पुलिस आयुक्त झंडी दिखाकर दोपहर 945 बजे रवाना होगी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 06:10 AM (IST)
जानिए- आज कानपुर नगर में कहां पर क्या हो रहे कार्यक्रम
कानपुर में आयोजित कार्यक्रम से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। शहर में शुक्रवार को कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। कानपुर के ऐतिहासिक गंगा मेला का आयोजन भी आज के ही दिन होगा। 

 शुभारंभ : कानपुर हटिया होली महोत्सव कमेटी की ओर से 80वीं जयंती हटिया रज्जन बाबू पार्क से रंगों ठेले को पुलिस आयुक्त झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, दोपहर 9:45 बजे।

यज्ञ : आर्य उप प्रतिनिधि सभा की ओर से होली मेला अनुराधा नक्षत्र में यज्ञ कैलाश नाथ बालिका विद्यालय सिविल लाइंस में सुबह 11 बजे।

प्रार्थना : न्यू चर्च ऑफ गुड में गुड फ्राइडे के अवसर पर आराधना सभा गोविंदनगर 13 ब्लॉक में सुबह 12 बजे।

- एसेंबली ऑफ बिलिव चर्च ऑफ इंडिया की ओर से प्रार्थना सभा माल रोड में दोपहर 12:30 बजे।

समारोह : एसएन सेन बालिका इंटर कॉलेज माल रोड में होली मिलन समारोह दोपहर 12:30 बजे। 

 - गुड फ्राइडे पर चर्च ऑफ क्राइस्ट इन इंडिया पांडु नगर में प्रार्थना सभा दोपहर एक बजे।

- माथुर वैश्य शाखा सभा द्वारा होली मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री माथुर वैश्य भवन में शाम तीन बजे।

कैंप : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का कोषागार कार्यालय मेन गेट के बगल में गंगा मेला कैंप शाम चार बजे से।

- राष्ट्रीय स्नातक महासंघ उत्तर प्रदेश की ओर से कोषागार गेट के पास कैंप शाम चार बजे। 

chat bot
आपका साथी