अयोध्या से बिठूर तक बनेगा सीता वनगमन मार्ग : केशव प्रसाद मौर्य

बिठूर गंगा महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 22 Dec 2018 04:39 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 12:12 PM (IST)
अयोध्या से बिठूर तक बनेगा सीता वनगमन मार्ग : केशव प्रसाद मौर्य
अयोध्या से बिठूर तक बनेगा सीता वनगमन मार्ग : केशव प्रसाद मौर्य
कानपुर, जेएनएन। राम वनगमन मार्ग की तर्ज पर ही अयोध्या से बिठूर तक सीता वनगमन मार्ग की उम्मीदों का खाका तैयार है। शनिवार को बिठूर गंगा महोत्सव के समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सांगा की मांग पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आश्वासन दिया कि बिठूर के विकास की हर योजना को सरकार मंजूरी देगी। चूंकि राम वनगमन मार्ग केंद्र सरकार बना रही है, इसलिए सीता वनगमन मार्ग का प्रस्ताव जल्द ही वह केंद्र को सौंपेंगे।
नानाराव पेशवा स्मारक परिसर में आयोजित पांच दिवसीय बिठूर गंगा महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए उपमुख्यमंत्री ने जीर्णशीर्ण बिठूर-चौबेपुर मार्ग के निर्माण की घोषणा की। कहा कि बिठूर का नाम तो सब जानते हैं, लेकिन इतिहास और महत्व ऐसे महोत्सवों के जरिये ही पता चलता है। पहले प्रदेश में सिर्फ सैफई महोत्सव पर ही ध्यान दिया जाता था। अब बिठूर, चित्रकूट, काशी, प्रयागराज, नैमिषारण्य, मथुरा, अयोध्या सहित कई स्थानों पर महोत्सव हो रहे हैं। पहले संकुचित सोच की सरकार थी। केंद्र और प्रदेश सरकार कुंभ की ऐसी तैयारी कर रही है, जैसी आज तक नहीं हुई। यह सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि बिठूर महोत्सव और भव्य हो। इसमें देश भर से लोग आएं। अधिकारी पहले से इसकी तैयारी करें।
हनुमान सिर्फ भगवान हैं
प्रेसवार्ता में हनुमान जी की जाति को लेकर चल रही बयानबाजी के सवाल को उपमुख्यमंत्री ने एक वाक्य में खत्म कर दिया। बोले कि हनुमान सिर्फ भगवान हैं, जय श्री राम।
तालमेल से काम करें अधिकारी
महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा अधिकारियों पर लगाए गए असहयोग के आरोप के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब सही बात नहीं है। हम अधिकारियों को निर्देश देंगे कि अतिक्रमण गंभीर समस्या है, इसे देखें। कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिए, इसलिए तालमेल बनाकर काम करें।
chat bot
आपका साथी