मां की प्रेरणा से शिखर पर कराटे खिलाड़ी संदीप के हौसले

मां की प्रेरणा से संदीप ने ऐसी राह पकड़ी जो कई प्रतियोगिताओं में हुनर के दम पर जीत पक्की कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 03:15 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 03:15 PM (IST)
मां की प्रेरणा से शिखर पर कराटे खिलाड़ी संदीप के हौसले
मां की प्रेरणा से शिखर पर कराटे खिलाड़ी संदीप के हौसले

जागरण संवाददाता, कानपुर : हीरे की चमक को केवल जौहरी ही पहचानता है, ठीक उसी प्रकार एक मां अपने बच्चे के अंदर छुपे हुनर को पहचानती है। मां की प्रेरणा से सफलता के पथ पर संदीप ने ऐसी राह पकड़ी जो कई प्रतियोगिताओं में हुनर के दम पर जीत पक्की कर रही है। श्याम नगर निवासी प्रदीप कुमार व मनीषा सिंह के पुत्र संदीप ने कराटे में अपनी कला को ऐसे निखारा कि दिल्ली में ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर नया मुकाम हासिल किया। स्कूल स्तर की प्रतियोगिता से शुरू हुआ संदीप का सफर आज डिस्ट्रिक व नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने हुनर की चमक बिखेर रहा है। संदीप अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत देश के साथ शहर का नाम अपने हुनर से रोशन करना चाहता है। श्याम नगर स्थित ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल में संदीप नौवीं कक्षा के छात्र हैं। प्रधानाचार्य राखी सिंह ने स्कूल में खेल से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराकर संदीप के सपनों को सच करने में अपना योगदान दिया। कोच पूनम गुप्ता ने संदीप जैसे खिलाड़ियों के हुनर को निखारा।

उपलब्धियां

-मई 2017 में कानपुर में हुई जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में तीन गोल्ड

- 14वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एक गोल्ड व एक रजत पदक

-फरवरी 2017 में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एक गोल्ड

-ऑल इंडिया कराटे नेशनल प्रतियोगिता में दो रजत पदक

- 2017 में कराटे में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर चुनाव

-जनवरी 2017 में हुई कानपुर कराटे प्रतियोगिता में दो गोल्ड

-अक्टूबर 2017 में हुई जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड

-स्कूल कराटे प्रतियोगिता में दो गोल्ड

- जयपुर में हुई अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक

chat bot
आपका साथी