कानपुर यार्ड की होगी रीमॉडलिंग, सेंट्रल पर भी माउस के क्लिक से पास होंगी ट्रेनें

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग की रीमॉडलिंग होगी इसके बाद सेंट्रल स्टेशन से ट्रेनें माउस के एक क्लिक से पास होंगी। सेंट्रल स्टेशन पर अभी ट्रेनें रूट रिले इंटरलॉकिंग के माध्यम से पास की जाती हैं। यह प्रक्रिया पुरानी हो चुकी है।

By Sarash BajpaiEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 02:28 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 02:28 PM (IST)
कानपुर यार्ड की होगी रीमॉडलिंग, सेंट्रल पर भी माउस के क्लिक से पास होंगी ट्रेनें
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर होगी रूट रिले इंटरलॉकिंग की रीमॉडलिंग।

कानपुर, जेएनएन। सेंट्रल स्टेशन पर रीमॉडलिंग की तैयारी चल रही है। यह रीमॉडलिंग होगी रूट रिले इंटरलॉकिंग की। जिसके बाद सेंट्रल स्टेशन से ट्रेनें माउस के एक क्लिक से पास होंगी। सेंट्रल स्टेशन पर अभी ट्रेनें रूट रिले इंटरलॉकिंग के माध्यम से पास की जाती हैं। यह प्रक्रिया पुरानी हो चुकी है। इसमें जहां कर्मचारी को बटन के साथ ही लीवर का प्रयाग करना होता है। इससे पहले कर्मचारी को इस बात के लिए भी आश्वस्त होना पड़ता है कि ट्रेन सही रेल रूट पर है या नहीं। यह प्रक्रिया पुरानी होने के साथ साथ थोड़ी जटिल भी है। ऐसे में जब हर जगह इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग के माध्यम से ही हर जगह ट्रेनों को पास किया जा रहा है तो सेंट्रल स्टेशन को कैसे छोड़ा जा सकता है। इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग से ट्रेनों का संचालन काफी सुगम और आसान हो जाता है। इस प्रक्रिया में एक स्क्रीन पर देखते हुए कर्मचारी आसानी से माउस के जरिए ट्रेनों को पास कर सकते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग को उत्तर मध्य रेलवे के मंडल प्रबंधक मोहित चंद्रा ने भी अनुमति दे दी है। जिसके बाद सिग्नल एंड टेलीकॉम के अधिकारी इसके लिए जमीन के साथ ही नक्शा बनाने के काम में जुट गए हैं। नया भवन बनाने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। अधिकारी बताते हैं कि दो तीन जगहों को चिंहित किया गया है। इस पर निर्णय होने के बाद नक्शा बनाकर प्रक्रिया शुरू करायी जाएगी। 

chat bot
आपका साथी