Kanpur Weather News: बादलों ने सूरज को ढका तो सर्द हवा ने छुड़ा दी कंपकंपी, अगले 3 दिन में और गिरेगा तापमान

Kanpur Weather News प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने हर किसी को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। बादल छाने और उत्तर-पूर्वी हवा से दिन में भी लोगों को कंपकंपी का अहसास हुआ। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन और भी भारी रहने वाले हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 26 Dec 2022 08:52 AM (IST) Updated:Mon, 26 Dec 2022 08:52 AM (IST)
Kanpur Weather News: बादलों ने सूरज को ढका तो सर्द हवा ने छुड़ा दी कंपकंपी, अगले 3 दिन में और गिरेगा तापमान
Kanpur Weather News: बादलों ने सूरज को ढका सर्द हवा ने छुड़ाई कंपकंपी, अगले 3 दिन में और गिरेगा तापमान

जागरण संवाददाता, कानपुर: बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं से तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बादल छाने और उत्तर-पूर्वी हवा से दिन में भी ठिठुरन का अहसास हुआ। अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में उत्तर पूर्व दिशा से 4.5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, अगले तीन दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक कमी की संभावना है। रात के तापमान में गिरावट के बाद अब दिन में भी ठिठुरन भरी सर्दी का असर दिखेगा। जनवरी के पहले सप्ताह से कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी।

पाला पड़ने का अंदेशा होने पर खेत में करें हल्की सिंचाई

सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के मृदा विज्ञानी डा.खलील खान ने किसानों को सलाह दी है कि जब पाला पड़ने की संभावना हो तो खेत में हल्की सिंचाई शुरू कर दें। इससे मिट्टी का तापमान बढ़ जाता है और पाले से फसल की सुरक्षा होती है। उन्होंने बताया कि जब तापमान चार डिग्री सेल्सियस से कम और शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो पाला पड़ता है। इससे आलू, अरहर, चना, सरसों, तोरिया, बागवानी फसलें, गेहूं, जौ आदि फसलों को बचाने के लिए 0.1 प्रतिशत गंधक का छिड़काव करें। नर्सरी को पुआल से ढ़क दें।

chat bot
आपका साथी