Kanpur : हनुमान चालीसा बजाने पर दुकानदार ने लगाया मारपीट का आरोप, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठन के लोग पहुंचे। उनके साथ पीड़ित ने जाकर कोतवाली में तहरीर दी। सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर गोदाम में घुसकर तोड़फोड़ उन्माद फैलाने का प्रयास करने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 01 Apr 2023 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 01 Apr 2023 10:07 PM (IST)
Kanpur : हनुमान चालीसा बजाने पर दुकानदार ने लगाया मारपीट का आरोप, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज
Kanpur : हनुमान चालीसा बजाने पर दुकानदार ने लगाया मारपीट का आरोप, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, बांदा : हनुमान चालीसा बजाने पर विशेष समुदाय के लोगों ने गोदाम में घुसकर तोड़-फोड़ कर दी। दुकानदार को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। धारदार हथियार से काटकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मांस के टुकड़े फेंकने का आरोप लगाया। हिंदू संगठन के लोगों में खासी नाराजगी रही। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

हाथीखाना अलीगंज मुहल्ला निवासी सिद्धांत तिवारी शाम को अपने गोदाम में था। रोजाना की तरह पूजा करने के साथ हनुमान चालीसा बजा रहा था। उसका आरोप है कि मुहल्ले के तौफीक, शानू समेत 15 से 20 लोगों ने आकर उसके साथ मारपीट की। गोदाम में तोड़फोड़ करने के साथ दोबारा पाठ करने में धारदार हथियार से काटकर टुकड़े-टुकड़े करने की उसे धमकी दी है।

मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठन के लोग पहुंचे। उनके साथ पीड़ित ने जाकर कोतवाली में तहरीर दी। सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर गोदाम में घुसकर तोड़फोड़, बलवा गाली व धमकी देने के साथ धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास करने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कराई जा रही हैै। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी