कानपुर में समानांतर नए पुल की सेफ्टीवाल तोड़कर बनाया गया निकलने का रास्ता, ग्रीन बेल्ट में मूर्तियां तराशने वालों का है अतिक्रमण

टाटमिल से टीपी नगर को आने वाला नया और टीपी नगर से टाटमिल को जाने वाले समानांतर पुल के बीच में टीपी नगर की ओर करीब सौ मीटर से अधिक स्थान पर ग्रीन बेल्ट बनाई गई थी। पुल के किनारे पत्थर तराश कर मूर्तियां बनाने वालों को अतिक्रमण कर रखा

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 07:23 PM (IST)
कानपुर में समानांतर नए पुल की सेफ्टीवाल तोड़कर बनाया गया निकलने का रास्ता, ग्रीन बेल्ट में मूर्तियां तराशने वालों का है अतिक्रमण
ट्रैफिक विभाग की ओर से इस ओर कोई उचित कदम उठाया गया

कानपुर, जेएनएन। बाबूपुरवा में टीपी नगर से टाटमिल को जाने वाले नए पुल के समानांतर पुल की क्षतिग्रस्त सेफ्टीवॉल को तोड़कर लोगों ने निकलने का रास्ता बना लिया है। इससे हादसों के होने की आशंका बढ़ गई है। कोहरे के मौसम में यह शार्टकट बेहद खतरनाक साबित होगा। लॉकडाउन से पहले क्षतिग्रस्त हुए इस सेफ्टीवॉल की लोकनिर्माण विभाग ने सुध भी नहीं ली। 

टाटमिल से टीपी नगर को आने वाले नये और टीपी नगर से टाटमिल को जाने वाले समानांतर पुल के बीच में टीपी नगर की ओर करीब सौ मीटर से अधिक स्थान पर बनाई गई ग्रीन बेल्ट पर मूर्तियां बनाने वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे ग्रीन बेल्ट का नामोनिशान खत्म हो गया है। कुछ समय पहले समानांतर पुल की सेफ्टीवॉल ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई थी। अतिक्रमणकारियों ने क्षतिग्रस्त हुई सेफ्टीवॉल का कुछ हिस्सा तोड़कर तीन फीट चौड़ा रास्ता बना लिया है। टीपी नगर से पुल पर चढ़ते वक्त वाहन चालक इस रास्ते से निकलने वाले लोगों से टकरा जाते हैं। 

इनका ये है कहना

सेफ्टीवॉल तोड़कर रास्ता बनाने की जानकारी हुई है। टाटमिल चौराहे पर ड्यूटी कर रहे टीएसआइ को मौके पर भेजकर मुआयना कराया गया है। इसकी मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र भेजा है। 

                                                                                                                 - बसंत लाल, एसपी ट्रैफिक 

chat bot
आपका साथी