Kanpur Coronavirus Vaccination: कोविन 2.0 पोर्टल पर कराएं वैक्सीनेशन के लिए रंजिस्ट्रेशन, जल्द होगा लांच

कोविन पोर्टल बंद किया जाएगा अब निजी एप के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के जिम्मेदारों के साथ बैठक की है। इस एप में आमजन भी कोरोनावायरस से बचाव में वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करा सकेंगे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:51 AM (IST)
Kanpur Coronavirus Vaccination: कोविन 2.0 पोर्टल पर कराएं वैक्सीनेशन के लिए रंजिस्ट्रेशन, जल्द होगा लांच
कानपुर में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी है।

कानपुर, जेएनएन। आमजन यानी 60 वर्ष या उससे पार चुके बुजुर्ग एवं 45 वर्ष या उससे पार की उम्र के गंभीर बीमारियों से पीडि़तों के कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी में केंद्र से लेकर राज्य सरकार सक्रिय है। निजी एप के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदारों के साथ बैठक की। बताया गया कि आमजन के वैक्सीनेशन के लिए एक मार्च को कोविन 2.0 पोर्टल लांच किया जाएगा। अब तक चल रहा कोविन पोर्टल बंद हो जाएगा।

बैठक में शामिल रहे कानपुर मंडल के एडी हेल्थ डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि आमजन के वैक्सीनेशन के पंजीकरण के लिए सरकार दो स्तर से तैयारी कर रही है। इसके लिए कोविन 2.0 पोर्टल लांच किया जाएगा। साथ ही आरोग्य सेतु एप में भी वैक्सीनेशन के पंजीकरण का विकल्प देने पर काम चल रहा है।

उम्र की गणना एक जनवरी 2022 से होगी

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 60 वर्ष की उम्र की गणना एक जनवरी 2022 से की जाएगी। इसी तरह 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष की उम्र की गणना भी एक जनवरी 2022 से की जाएगी। एडी हेल्थ ने बताया कि एक1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष या 45 वर्ष की उम्र वाले व्यक्तियों को वैक्सीनेशन में शामिल किया जाएगा।

गंभीर बीमारी का प्रमाणपत्र जरूरी

45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष की उम्र के क्रॉनिक (गंभीर) बीमारी से पीडि़तों को वैक्सीनेशन कराने के लिए रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से प्रमाणपत्र लेना होगा। उनका इलाज चल रहा हो, इसकी पुष्टि होने पर ही उन्हें वैक्सीनेशन में शामिल किया जाएगा।

यह हैं क्रॉनिक बीमारियां

मधुमेह, हाइपरटेंशन, कैंसर, गुर्दा रोग (किडनी) एवं अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियां।

पंजीकरण की नहीं मिली गाइडलाइन

एडी हेल्थ डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि पंजीकरण को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आई है। पोर्टल कब खोला जाएगा, उस पर कैसे पंजीकरण किया जाएगा, इसके दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। आरोग्य सेतु एप को अपग्रेड कर पंजीकरण की सुविधा देने की तैयारी है।

chat bot
आपका साथी