Kanpur Covid News: 49 दिन बाद सौ के अंदर आए नए केस, तेजी से घटते संक्रमण से अफसरों को राहत

कानपुर में बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के नए केस 95 आए हैं जबकि बीते 31 मार्च को 98 में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। तेजी से घट रहे संक्रमितों की संख्या को लेकर प्रशासनिक और स्वस्थ्य अधिकारियों ने भी राहत महसूस की है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 07:50 AM (IST)
Kanpur Covid News: 49 दिन बाद सौ के अंदर आए नए केस, तेजी से घटते संक्रमण से अफसरों को राहत
कानपुर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे आ रहा है।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण अब सिमटता जा रहा है। 49 दिन बाद नए कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर सौ के अंदर आ गई है। बुधवार को कोरोना के 95 नए केस आए हैं, जबकि 31 मार्च को 98 केस आए थे। तेजी से घटते संक्रमितों की संख्या से अधिकारियों को भी राहत मिली है। महकमे के अधिकारी सरकार की सख्ती को इसका श्रेय दे रहे हैं। वहीं बीते चौबीस घंटे में नौ संक्रमितों ने दम तोड़ा है और 476 संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।

सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमितों का ग्राफ अब तेजी से नीचे आने लगा है। बुधवार को वायरस को मात देकर 476 कोरोना विजेता बने हैं, उसमें से 79 संक्रमित कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, 397 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ घोषित किए गए हैैं। कोरोना की चपेट में आकर नौ संक्रमित ने दम तोड़ दिया। उसमें से हैलट अस्पताल में एक, रामा मेडिकल कॉलेज में दो, एसपीएम हॉस्पिटल में तीन, प्रिया हॉस्पिटल में एक, मरियमपुर हॉस्पिटल में एक, फार्चून हॉस्पिटल में एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई।

कानपुर में कोरोना की स्थिति

कुल कोरोना संक्रमित : 81598

कोरोना अब तक हुई मौतें : 1633

अब तक स्वस्थ हुए 77199

कोरोना के सक्रिय केस : 2766

chat bot
आपका साथी