नगर निगम के दावे हुए हवा हवाई, बारिश के पानी से लबालब भरीं शहर की सड़कें

त्योहार में निकलने को लोग जूझे गली पिट और नाली साफ न होने के कारण फंसी जल निकासीभैया दूज त्योहार होने के कारण खरीदारी करने निकले लोगों को जलभराव से जूझना पड़ा। कीचड़ से होकर जाना पड़ा इसके चलते कपड़े भी गंदे हो गए

By Akash DwivediEdited By: Publish:Mon, 16 Nov 2020 12:10 PM (IST) Updated:Mon, 16 Nov 2020 12:10 PM (IST)
नगर निगम के दावे हुए हवा हवाई, बारिश के पानी से लबालब भरीं शहर की सड़कें
कीचड़ से होकर जाना पड़ा इसके चलते कपड़े भी गंदे हो गए

कानपुर, जेएनएन। बारिश ने नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। बैमौसम बारिश में कई जगह जलभराव होने से त्योहार में लोगों को निकलने के लिए जूझना पड़ा। रविवार रात हुई बारिश ने जगह-जगह उड़ती धूल से निजात जरूर दिला दी, लेकिन खोदी गईं सड़कें कीचड़ में बदल जाने के चलते कई जगह वाहन सवार कीचड़ में फंसकर गिरकर चुटहिल हो गए। वहीं भैया दूज त्योहार होने के कारण खरीदारी करने निकले लोगों को जलभराव से जूझना पड़ा। कीचड़ से होकर जाना पड़ा इसके चलते कपड़े भी गंदे हो गए। 

सड़क बनी गई स्वीमिंग पुल

नाली और गली पिट न साफ किए जाने के कारण कई जगह त्योहार में पानी भर गया इसको निकालने के लिए लोगों ने  डंडे से गली पिट और नाली में फंसा कूड़़ा हटाकर व्यवस्था की। इसके बाद कई जगह पानी निकला। जेके मंदिर पांडुनगर के बाहर , मोतीझील, गांधीनगर, गोविंद नगर, जवाहर नगर, परेड, यतीमाखाना, यशोदा नगर, अशोक नगर कल्याणपुर, गुबा गार्डन, पनकी समेत कई जगह जलभराव हो गया। अंकुश त्रिवेदी, गोलू बाजपेयी, श्याम सुंदर, कुलदीप शुक्ल, संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क पर झाड़ू लगती है लेकिन नाली और गली पिट न साफ होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया। सड़क के साथ नाली व गली पिट भी साफ की जाए। 

महापौर बोलीं, लापरवाही पर होगी कार्रवाई 

महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि जहां भी पानी भरा है वहां पर टीम लगाकर सफाई कराई जाएगी, जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नगर के कर्मी लगातार पानी को निकालने में लगे हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी