शताब्दी समेत इन ट्रेनों में आज से लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट से मिलेगी निजात

यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने शताब्दी सहित छह ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त एसी थ्री अथवा एसी चेयरकार कोच लगाने का निर्णय लिया है। विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि टिकट कंफर्म कराने के लिए किसी दलाल चक्कर में न पड़ें।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 12:36 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 12:36 PM (IST)
शताब्दी समेत इन ट्रेनों में आज से लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट से मिलेगी निजात
ट्रेनों में आज से अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जागरण संवाददाता। यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने शताब्दी सहित छह ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त एसी थ्री अथवा एसी चेयरकार कोच लगाने का निर्णय लिया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि कानपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12033-12034 कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में एक दिसंबर से एक अतिरिक्त एसी चेयरकार कोच लगाया जाएगा जो 31 दिसंबर तक लगा रहेगा।

इसी तरह ट्रेन संख्या 22431-22432 प्रयागराज से ऊधमपुर वाया कानपुर चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में चार से 28 दिसंबर तक एक एसी थ्री कोच लगाया जाएगा। कानपुर एलटीटी ट्रेन संख्या 04151-04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में तीन दिसंबर से एक जनवरी-2022 तक एक एसी थ्री कोच लगाया गया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वेटिंग 100 नंबर तक है तो टिकट कंफर्म कराने के लिए किसी दलाल चक्कर में न पड़ें

बदले नंबर से चलेगी रांची राजधानी : नई दिल्ली से रांची के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12454-12453 रांची राजधानी अब एक दिसंबर से नहीं बल्कि 16 मार्च से नई ट्रेन संख्या 20407-20408 से चलायी जाएगी। रांची राजधानी में यात्री बदले हुए नंबर से ही टिकट का आरक्षण करा सकेंगे। 

chat bot
आपका साथी