होमगार्डो ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत। हाथो मे इसी स्लोगन की तख्तियां लिए हुए होमगार्ड जवान सड़क पर उतरे और लोगो से स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की अपील की।

By Edited By: Publish:Fri, 26 Jan 2018 01:21 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jan 2018 08:33 AM (IST)
होमगार्डो ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
होमगार्डो ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
जागरण संवाददाता, कानपुर : स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत। हाथो मे इसी स्लोगन की तख्तियां लिए हुए होमगार्ड जवान सड़क पर उतरे और लोगो से स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की अपील की। मौका था उलार प्रदेश के स्थापना दिवस का। होमगार्ड विभाग की ओर से बृजेद्र स्वरूप पार्क मे आयोजित इस कार्यक्रम मे बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।<ढ्डह्म> विधायक ने कहा कि स्वच्छ भारत के लिए केद्र से लेकर प्रदेश स्तर पर लगातार कार्यक्रम हो रहे है। जरूरत है लोगो को इसमे भागीदारी निभाने की। होमगार्ड के जवान ग्रामीण परिवेश से जुड़े होते है। इसलिए वह जनमानस तक इस संदेश को पहुंचाने मे अहम भूमिका निभा सकते है। उद्घाटन के बाद पार्क मे ही विधायक ने होमगार्ड जवानो के साथ साफ-सफाई कराई। <ढ्डह्म> होमगार्डो की रैली बृजेद्र स्वरूप पार्क से बेनाझाबर चौराहा, चांदनी नर्सिग होम, स्वरूपनगर चौराहा होते हुए वापस पार्क मे संपन्न हुई। मंडलीय कमांडेट सुरेद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत मिशन की अलख जगाई थी। उन्होने होमगार्डो को शपथ भी दिलाई कि वे अपने घर व पड़ोस से स्वच्छता कार्यक्रम का प्रारंभ करे। हर जवान सौ व्यक्तियो को जागरूक करे। इस मौके पर जिला कमांडेट चंद्रमोहन मिश्र, विंध्याचय पाठक, राजेश कुमार सिंह, लाल साहब, प्रभात कुमार, जेपी शुक्ला आदि निरीक्षक भी मौजूद रहे।
chat bot
आपका साथी