महेंद्र मोहन गुप्त को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

यूनिवर्सिटी के अनुसार, ये अवॉर्ड समाज को प्रभावित करने वाले और चुनौतियों से संबंधित मुद्दों को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए दिया गया।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 09:23 PM (IST)
महेंद्र मोहन गुप्त को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
महेंद्र मोहन गुप्त को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

कानपुर,जेएनएन। झारखंड की राय यूनिवर्सिटी ने जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीएमडी और संपादकीय निदेशक महेंद्र मोहन गुप्त को मीडिया नेतृत्व और सार्वजनिक जीवन में उनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी है। उन्हें 'डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी' की डिग्री से नवाजा गया है।

यूनिवर्सिटी के अनुसार, ये अवॉर्ड समाज को प्रभावित करने वाले और चुनौतियों से संबंधित मुद्दों को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए दिया गया।

यह सम्मान मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टरेट की मानद उपाधि देने पर राय यूनिवर्सिटी का आभार प्रकट करता हूं और मैं इसे गर्व व नम्रता से स्वीकार करता हूं। इससे मुझे अधिक प्रतिबद्धता के साथ समाज के लिए हमेशा योगदान देने के लिए प्रेरणा मिलती रहेगी। 

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी सतत ईमानदार कोशिशों के बल पर एक राज्य, एक सामाचार पत्र को हर राज्य तक पहुंचाया, यही नहीं इसे एक मल्टीब्रांड के रूप में स्थापित किया। 

बता दें राज्यसभा के सदस्य के रूप में छह साल का कार्यकाल पूरा कर चुके गुप्त प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के निदेशक मंडल में शामिल हैं।  

chat bot
आपका साथी