कानपुर में शहरकाजी और उलेमाओं ने लोगों से की अपील, कहा- अवश्य कराएं टीकाकरण, नहीं है कोई खतरा

शहरकाजी और उलेमा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि - कोरोना से जंग में अभी फिलहाल वैक्सीन ही एक मात्र हथियार है। वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं वैक्सीन को लेकर किसी भ्रम अथवा अफवाह में न आएं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 05:09 PM (IST)
कानपुर में शहरकाजी और उलेमाओं ने लोगों से की अपील, कहा- अवश्य कराएं टीकाकरण, नहीं है कोई खतरा
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना से बचाव के लिए जहां एक ओर सरकार और प्रशासन मिलकर लोगों काे वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं, वहीं अब भी कुछ लोगों के मन में टीके को लेकर अलग-अलग भ्रांतियां हैं। ऐसे में अब शहर के धर्मगुरु भी लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। शहरकाजी और उलेमा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि - कोरोना से जंग में अभी फिलहाल वैक्सीन ही एक मात्र हथियार है। वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं, वैक्सीन को लेकर किसी भ्रम अथवा अफवाह में न आएं। कोरोना से अपनी जान की हिफाजत के लिए हजारों लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। खुद भी वैक्सीन लगवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। उन्होंने ये भी कहा है कि वे स्वयं भी वैक्सीन लगवाएंगे, अन्य लोग भी वैक्सीन लगवाने से परहेज न करें। 

इनकी भी सुनिए जल्द ही वैक्सीन हम भी लगवाएंगे, सभी लोग कोरोना के वार से बचने के लिए वैक्सीन की ढाल का इस्तेमाल करें। - हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी, शहरकाजी वैक्सीन से किसी तरह का नुकसान नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को वैक्सीन लगवानी जरूरी है। - मुफ्ती साकिब अदीब, शहरकाजी वैक्सीन लगवाने से शरीर में कोरोना से लडऩे की प्रतिरोधक क्षमता पैदा होगी, इससे कोई नुकसान नहीं हैं। - मौलाना तहसीन रजा कादरी, महामंत्री, रजा इस्लामिक मिशन वैक्सीन को लेकर रमजान से पहले ही लोगों से अपील कर चुके हैं,जल्द वैक्सीन लगवाएंगे,सभी लोग जागरूक हों। - मुफ्ती यूनुस रजा उवैसी, शहरकाजी

chat bot
आपका साथी