Indian Railways: तेजस एक्सप्रेस में सफर करने पर कैशबैक का ऑफर, जानिए- कैसे और कौन उठा सकता फायदा

त्योहार पर दूसरी कंपनियों की तरह आइआरसीटीसी ने भी तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वालों के लिए कैशबैक ऑफर स्कीम लांच की है। तीन महीने की बंदी के बाद सात अगस्त से ही तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 09:50 AM (IST)
Indian Railways: तेजस एक्सप्रेस में सफर करने पर कैशबैक का ऑफर, जानिए- कैसे और कौन उठा सकता फायदा
पहली कारपोरेट ट्रेन में सफर के लिए त्योहारी अॉफर लांच।

कानपुर, जेएनएन। त्योहार पर कंपनियां अपना उत्पाद बेचने के लिए जिस तरह से कैशबैक आफर देती हैं, ठीक उसी तरह आइआरसीटीसी ने भी कैशबैक ऑफर लांच किया है। इसके लिए खास वर्ग को चुना गया है, जिसे इस अाॅफर का लाभ मिलेगा। तीन माह तक संचालक की बंदी के बाद बीते सात अगस्त से ही तेजस एक्सप्रेस फिर से शुरू की गई है। अब आइआरसीटीसी ने कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस में सफर के लिए लोगों को लुभाने के लिए ऑफर लांच किया है।

तीन माह बाद शुरू हुआ संचालन

देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ से नई दिल्ली के बीच सात अगस्त को शुरू किया गया था। कोरोना संक्रमण काल में तेजस एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया गया था। तीन माह बाद सात अगस्त से लखनऊ से तेजस एक्सप्रेस का फिर से संचालन शुरू हो चुका है। यह सुबह छह बजे चलकर 7:20 बजे कानपुर सेंट्रल आती है और पांच मिनट ठहराव के बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होती है। दिल्ली पहुंचने का समय 12:55 बजे है। इसी तरह दोपहर 3:40 बजे दिल्ली से चलकर रात 8:40 बजे कानपुर सेंट्रल और रात 9:55 बजे लखनऊ पहुंचती है। आइआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस में सफर के लिए लुभावना अाॅफर लांच किया है।

तेजस के सफर में पांच फीसद कैशबैक ऑफर

आइआरसीटीसी ने भी रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को तेजस में सफर करने पर कैशबैक का आफर दिया है। इसमें तय अवधि के बीच महिलाओं को पांच फीसद कैशबैक दिया जाएगा। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 15 अगस्त से 24 अगस्त के बीच तेजस से सफर करने वाली प्रत्येक महिला यात्री को कैशबैक का लाभ मिलेगा। यात्रा समाप्ति के उपरांत कैशबैक उसी एकाउंट में क्रेडिट होगा, जिस एकाउंट से टिकट का भुगतान किया गया है। तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलाई जा रही है। आइआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक यात्री लोड पहले दिन जरूर आधे से कम था, लेकिन अब 65 फीसद से अधिक यात्री तेजस में सफर कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी