Indian Railway: 25 सितंबर से रोजाना कानपुर से होकर चलेगी रीवा एक्सप्रेस, जानें-ट्रेन का शेड्यूल और टाइमिंग

आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 92428 रीवा एक्सप्रेस रोजाना सवा तीन बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचेगी यहां पर दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होगी। ट्रेन में एसी सेकेंड और र्थड एसी के साथ दस कोच स्लीपर के भी होंगे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:57 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 11:57 AM (IST)
Indian Railway: 25 सितंबर से रोजाना कानपुर से होकर चलेगी रीवा एक्सप्रेस, जानें-ट्रेन का शेड्यूल और टाइमिंग
भारतीय रेल द्वारा संचालित ट्रेन की प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। अनलॉक के बाद अब ट्रेनें भी पटरी पर आना शुरू हो गई हैं। कई ट्रेनें बढ़ाए जाने के साथ क्लोन ट्रेन संचालित की जा रही हैं, इसी कड़ी में अब आनंद विहार से चलने वाली रीवा एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।

आनंद विहार टर्मिनल से रीवा तक 25 सितंबर से स्पेशल ट्रेन चलेगी, यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल होकर जाएगी। ट्रेन संख्या 92428 आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन रात 9.15 बजे रवाना होगी। गाजियाबाद, अलीगढ़ में ठहराव के बाद ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन रात 3.15 बजे पहुंचेगी। यहां ट्रेन का दस मिनट का ठहराव है।

ट्रेन रीवा सुबह 11 बजे पहुंचेगी। रीवा से ट्रेन संख्या 02427 26 सितंबर को शाम चार बजे रवाना होगी, कानपुर सेंट्रल रात 11.20 बजे पहुंचेगी। यहां से 11.30 बजे रवाना होगी और सुबह 6.40 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में एक कोच एसी फस्र्ट व एसी सेकेंड का एक साथ होगा। एक कोच एसी सेकेंड, चार कोच एसी थर्ड, 10 कोच स्लीपर के होंगे।

लोको केबिन में इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग

दिल्ली-हावड़ा रूट पर लोको केबिन में अगले महीने से इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग का काम शुरु होगा। इसके लिए 15 दिनों का ब्लाक लिया जायेगा। चंदारी से गोविंदपुरी के बीच मालगाडिय़ों की इस लाइन पर सिग्नल का पुराना सिस्टम है। इसे बेहतर किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी