Coronavirus: दिवंगत कोरोना योद्धाओं को अर्पित की श्रद्धांजलि, चिकित्सकों ने किया नमन

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 09:56 PM (IST)
Coronavirus: दिवंगत कोरोना योद्धाओं को अर्पित की श्रद्धांजलि, चिकित्सकों ने किया नमन
Coronavirus: दिवंगत कोरोना योद्धाओं को अर्पित की श्रद्धांजलि, चिकित्सकों ने किया नमन

कानपुर, जेएनएन। कोरोना महामारी से जंग के दौरान वायरस की चपेट में आने से जान गंवाने आठ चिकित्सकों को स्वतंत्रता दिवस पर उनके बलिदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। चिकित्सकों ने उनके चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा।

अपनी परवाह न करके कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सकों और मेडिकल स्टॉफ किसी योद्धा से कम नहीं है। इसीलिए उन्हें कोरोना फाइटर्स कहा जा रहा है। ऐसे ही कोरोना फाइटर्स में ड्यूटी के दौरान आठ चिकित्सक महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ गए। उनके बलिदान को याद करने के लिए शनिवार को उर्सला अस्पताल के सभागार में प्रांतीय चिकित्सा संवर्ग (पीएमएस) के डॉक्टरों ने पीएमएस एसोसिएशन कानपुर शाखा की ओर से श्रद्धांजलि सभा अायोजित की।

दिवंगत चिकत्सकों के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा और भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर नए जज्बे के साथ कार्य करने का संकल्प भी लिया। यहां पर अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल डाॅ. आरपी यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीके मिश्रा, डॉ. वाईके वर्मा, डॉ. एसके सिंह, डॉ. दिनेश सचान, डॉ. एसके मिश्रा एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी, कार्यरत वरिष्ठ एवं कनिष्ठ चिकित्सक भी थे।

chat bot
आपका साथी