India V/s NZ Test in Kanpur: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मैदान पर बहाया पसीना, पिच का मिजाज भी जाना

India V/s NZ Test in Kanpurभारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को न्यूजीलैंड की टीम ने सुबह के सत्र में अभ्यासय किया। अभ्यास सत्र में न्यूजीलैंड के ज्यादातर क्रिकेटर फील्डिंग और कैचिंग के साथ फिटनेस को लेकर तैयारी में जुटे रहे। इसके साथ पिच का मिजाज भी पढ़ा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 11:42 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 11:42 AM (IST)
India V/s NZ Test in Kanpur: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मैदान पर बहाया पसीना, पिच का मिजाज भी जाना
India V/s NZ Test in Kanpur: नेट्स पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ वार्मअप करके न्यूजीलैंड टीम ने की तैयारियां।

कानपुर, जागरण संवाददाता। India V/s NZ Test in Kanpur 25 नवंबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को न्यूजीलैंड की टीम ने पहुंचकर सुबह के सत्र में अभ्यास किया। न्यूजीलैंड की टीम ने सबसे पहले स्टेडियम में पहुंचकर पिच का मुआयना किया बारी-बारी सभी खिलाड़ी पिच के करीब जाकर पिच के मिजाज को पढ़ने की कोशिश करते रहे। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और कोच ने न्यू प्लेयर पवेलियन की ओर बने अभ्यास पिच पर जमकर पसीना बहाया।

खिलाड़ियों ने कैचिंग प्रैक्टिस पर काफी जोर दिया। टीम ने दो चरणों में बैठकर स्लिप कैच और हाइट कैच का अभ्यास किया। हिचकी मिजाज को रखने के लिए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने पिच क्यूरेटर एल प्रशांत राव और शिव कुमार से बातचीत भी की। नेट्स पर न्यूजीलैंड के ज्यादातर खिलाड़ी टेनिस बॉल से अभ्यास करते रहे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने उछाल भरी गेंदों का सामना करने के लिए यह प्रयोग किया। हालांकि पहले दिन अभ्यास सत्र में न्यूजीलैंड के ज्यादातर क्रिकेटर फील्डिंग और कैचिंग के साथ फिटनेस को लेकर तैयारी में जुटे रहे।

दिन के दूसरे सत्र में भारतीय टीम डायरेक्टरेट पवेलियन की और बनी पिच पर अभ्यास करेगी। भारतीय टीम को मुख्य विकेट जैसी विकेट देने के लिए पिच क्यूरेटर शिवकुमार और एल प्रशांत राव पिच से घास हटाने में जुटे रहे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे यूपी टीम के सीनियर गेंदबाजों को भारतीय टीम के नोट्स में बॉलिंग कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी