कानपुर सेंट्रल से बरामद 52 लाख की नकदी आयकर अफसरों को होगी प्रेषित, ईडी को भेजी मामले की रिपोर्ट

आरपीएफ दरोगा और सिपाही ने ट्रैक पार कर रहे खागा के व्यापारी विकास गुप्ता को पकड़ा और उससे रुपये बरामद किए थे। आरपीएफ प्रभारी पीके ओझा ने बताया कि दोनों को पुरस्कृत कराने के लिए मंडल से सिफारिश की जा रही है। सोमवार को पत्र मंडल भेजा जाएगा।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 08:52 AM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 08:52 AM (IST)
कानपुर सेंट्रल से बरामद 52 लाख की नकदी आयकर अफसरों को होगी प्रेषित, ईडी को भेजी मामले की रिपोर्ट
कैश के साथ पकड़ा गया व्यापारी विकास गुप्ता और बरामद नकदी।

कानपुर, जेएनएन। खागा के व्यापारी से बरामद रुपये सोमवार को जीआरपी आयकर अधिकारियों को सौंपेगी। उधर, मुचलके पर छोड़े गए व्यापारी को आयकर अधिकारियों ने सोमवार को पेश होकर बरामद रुपयों का स्रोत बताने के निर्देश दिए हैं।

चौरीचौरा एक्सप्रेस से गुरुवार को सेंट्रल स्टेशन आए खागा के व्यापारी विकास गुप्ता को आरपीएफ ने उस वक्त पकड़ा था जब वह ट्रैक पार कर रहा था। उसके पास से झोले में  52,36,720 रुपए मिले थे। आरपीएफ ने मामला जीआरपी को सौंप दिया जिसके बाद जीआरपी, आइबी और एटीएस ने पूछताछ की। इसके बाद आयकर अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। आयकर अधिकारियों ने उसे बरामद रुपये का स्रोत बताने का समय दिया था। जिसके बाद जीआरपी ने उसे मुचलके पर छोड़ दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि रुपये सोमवार को आयकर अधिकारियों को सौंपे जाएंगे। इसके साथ ही युवक को भी सोमवार को आयकर विभाग के सामने हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया है। ईडी को भी मामले की रिपोर्ट भेज दी गई है।

एसआइ और सिपाही होंगे पुरस्कृत: आरपीएफ दरोगा राहुल यादव और सिपाही कारेलाल शर्मा ने ट्रैक पार कर रहे खागा के व्यापारी विकास गुप्ता को पकड़ा और उससे रुपये बरामद किए थे। आरपीएफ प्रभारी पीके ओझा ने बताया कि दोनों को पुरस्कृत कराने के लिए मंडल से सिफारिश की जा रही है। सोमवार को पत्र मंडल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी