मतदाता सूची में 15 दिसंबर तक शामिल करा लें नाम

रविवार को बूथों पर बीएलओ बैठाए गए थे। अलग-अलग तीन तिथियों पर बीएलओ बूथ पर बैठेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 01:40 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 01:40 AM (IST)
मतदाता सूची में 15 दिसंबर तक शामिल करा लें नाम
मतदाता सूची में 15 दिसंबर तक शामिल करा लें नाम

जागरण संवाददाता, कानपुर: मतदाता सूची में नाम शामिल करने का काम शुरू हो गया है। 17 नवंबर से बीएलओ घर- घर आकर सूची में नाम शामिल करेंगे। यह काम 15 दिसंबर तक होगा। रविवार को बूथों पर बीएलओ बैठाए गए थे। अलग-अलग तीन तिथियों पर बीएलओ बूथ पर बैठेंगे। ऐसे में यदि बीएलओ घर नहीं आ सके हैं तो निर्धारित तिथि पर जाकर वोट बनवा सकते हैं। इन तिथियों पर बूथ पर मिलेंगे बीएलओ

-28 नवंबर

-05 दिसंबर

-13 दिसंबर यहां भी कर सकते आवेदन

एसडीएम, एसीएम कार्यालय में बने मतदाता सेवा केंद्र और जिला निर्वाचन कार्यालय में भी आवेदन किया जा सकता है। एसडीएम सदर के यहां बिठूर, एसडीएम बिल्हौर के यहां बिल्हौर, एसडीएम घाटमपुर के यहां घाटमपुर विधानसभा सीट के मतदाता आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह महराजपुर सीट के मतदाता एसडीएम नर्वल तहसील, कैंट के एसीएम टू, सीसामऊ के एसीएम तीन, आर्यनगर के एसीएम चार, कल्याणपुर के एसीएम छह, गोविदनगर के एसीएम सात और किदवई नगर विधानसभा के मतदाता एसीएम वन के कार्यालय में बने मतदाता सेवा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं। यहां 10 बजे से शाम 05 तक आवेदन किया जा सकता है। मतदाता बनने के लिए यह जरूरी है

- आवेदन प्रपत्र में दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लगेगी।

- राशन कार्ड या फिर निवास प्रमाण पत्र

- आधार कार्ड की छायाप्रति

- जन्मतिथि प्रमाण पत्र या हाईस्कूल की मार्कशीट

- 01 एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष होना जरूरी है।

- जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट नहीं तो पिता देंगे शपथ पत्र

...

ऑनलाइन करें आवेदन

www.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ

.. ये फार्म भरें

6 फार्म भरकर नाम बढ़वाएं

6 ए फार्म प्रवासी मतदाता भर सकते हैं

7 फार्म भरकर नाम कटवा लें

8 फार्म भरकर नाम , पता, उम्र संशोधित कराएं

8 ए फार्म एक ही विधानसभा से दूसरे मकान में

....

यहां चेक करें नाम

www.ष्द्गश्रह्वह्लह्लड्डह्मश्चह्मड्डस्त्रद्गह्यद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ

जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उनसे अपील है कि वे आवेदन कर नाम शामिल करा लें। ऐसे लोग जिनके नाम नहीं हैं उन्हें भी नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित करें।- आलोक तिवारी, जिलाधिकारी -------------- बूथों से गायब रहे बीएलओ, विधायक ने की शिकायत

जागरण संवाददाता, कानपुर: विशेष मतदाता दिवस पर रविवार को कई बूथों पर बीएलओ पहुंचे ही नहीं। भाजपा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पार्टी के मंडल अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों को मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने की जिम्मेदारी दे रखी है। रविवार को मंडल अध्यक्षों को जब बीएलओ नहीं मिले तो उन्होंने विधायक से शिकायत की। इसके बाद विधायक ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। विधायक ने बताया कि सिटी मॉडल स्कूल,विद्युत परिषद पनकी के बूथों पर बीएलओ मौजूद नहीं रहे। रतन लाल नगर में बीएलओ नहीं पहुंचे। कई बूथों पर फार्म छह नहीं था। गणेश शंकर विद्यार्थी स्कूल पांडु नगर एवं गुरु नानक स्कूल लाजपत नगर में बीएलओ बिना फार्म छह के ही बैठे थे। बूथ नंबर 209 से 219 सरस्वती स्कूल पर कोई बीएलओ नहीं था।

chat bot
आपका साथी