Illicit Liquor: प्रयागराज के बाद चित्रकूट में मिलावटी शराब का कहर, चार की मौत और दो गंभीर

Illicit Liquorप्रयागराज में मिलावट के कारण जहरीली होने वाली शराब के सेवन से दर्जनभर से अधिक मौतों के बाद यह सिलसिला चित्रकूट में भी चल पड़ा है। जिले के राजापुर थानातंर्गत खोपा गांव में जहरीली शराब के सेवन से चार मौत हो गई है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 11:17 AM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 12:55 PM (IST)
Illicit Liquor: प्रयागराज के बाद चित्रकूट में मिलावटी शराब का कहर, चार की मौत और दो गंभीर
पुलिस जहरीली शराब की बात से अभी बच रही है।

चित्रकूट, जेएनएन। गांव की सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होते ही गांवों में मतदाताओं को लुभाने के क्रम में दारू पार्टी का दौर चलने लगा है। इसमें भी गांव में बनने वाली शराब के साथ ही देशी शराब में मिलावट के कारण लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। प्रयागराज मंडल में 13 लोगों की मौत के बाद अब चित्रकूट में रविवार को मिलावटी शराब के सेवन से चार लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि दो की हालत गंभीर बनी है। इस प्रकरण के बाद से जिला तथा पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर हैं।

चित्रकूट जिले के राजापुर थानातंर्गत खोपा गांव में शनिवार देर रात कई लोगों ने साथ में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए थे। देर रात लोगों को हालत बिगडऩे लगी। रविवार की सुबह मुन्ना सिंह और सीताराम सिंह बघेल की मौत हो गई। अनमोल सिंह, दादू सिंह, छोट्टन और सत्यम सिंह को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराया। प्रयागराज मेडिकल कालेज ले जाते वक्त दादू सिंह और सत्यम सिंह की मौत हो गई। शराब पीने से मौत की खबर से प्रशासन में खलबली मच गई है। अस्पताल और गांव में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। चित्रकूट के खोपा गांव में शनिवार देर रात कई लोगों ने साथ में बैठकर शराब पी इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए थे। देर रात इन लोगों को हालत बिगड़ने लगी।

मिलावटी शराब पीने से मौत की खबर से प्रशासन में खलबली मच गई है। अस्पताल और गांव में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक शराब जहरीली थी। इस मामले में भी जिन लोगों ने दम तोड़ा है और लो लोग गंभीर हैं, यह लोग प्रतिदिन शराब पीने वाले थे। सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई या फिर अधिक शराब पीने से यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। 

chat bot
आपका साथी