बड़े हादसे को दावत दे रही हाईवे किनारे की अवैध बस्ती

नौबस्ता में सर्विस रोड के किनारे नाले के ऊपर बसी अवैध बस्ती किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 01:38 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 01:38 AM (IST)
बड़े हादसे को दावत दे रही हाईवे किनारे की अवैध बस्ती
बड़े हादसे को दावत दे रही हाईवे किनारे की अवैध बस्ती

जागरण संवाददाता, कानपुर : नौबस्ता में सर्विस रोड के किनारे नाले के ऊपर बसी अवैध बस्ती किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। कई बार हादसे होने के बाद भी न तो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अफसर चेते और न ही पुलिस ने सुध ली है।

शहर के बीच से होकर गुजरने वाले भौंती-रूमा फ्लाईओवर की सर्विस रोड किनारे बसंत विहार केस्को सबस्टेशन से वाइ-ब्लाक डाकघर के पास तक अवैध रूप से नाले के ऊपर बस्ती बसी हुई है। सर्दी के मौसम में खुला क्षेत्र होने और प्रदूषण के कारण यहां धुंध छाई रहती है। अक्सर रामादेवी की ओर से नौबस्ता और बर्रा को जाने वाले ट्रक-बस, डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत चार पहिया वाहन अक्सर अनियंत्रित होकर पलटते हैं। जिसकी चपेट में आने से लोग जान तक गवां चुके हैं, इसके बाद भी जिम्मेदारों ने कोई उपाय नहीं किए हैं। वहीं नाले के किनारे ही कोयला नगर से बर्रा के बीच ट्रक और बॉडी मरम्मत की दुकानें होने के चलते नाले पर ही पार्किंग बनी है। धुंध में नाले पर खड़े वाहन भी नहीं दिखते हैं और अक्सर हादसे होते हैं।

----------

ये हैं शहर में चिन्हित हुए ब्लैक स्पॉट

गुजैनी बाईपास, नौबस्ता चौराहा कट, यशोदा नगर चौराहा, बर्रा बाईपास, किसान नगर, भौंती, पतारा, जहांगीराबाद, मगरासा मोड़, संभुआ आरओबी, अनुपुर मोड़, नारामऊ, दादा नगर, विजय नगर चौराहा, फजलगंज, बैंक आफ बड़ौदा चौराहा, शनिदेव मंदिर फजलगंज जेके जूट मिल के पास

--------

अतिक्रमण की जानकारी नहीं है। रविवार को मुआयना करने के बाद एनएचएआइ को पत्र लिखा जाएगा। अगर फोर्स मांगा जाएगा तो उपलब्ध कराकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

- दीपक भूकर, एसपी साउथ

-----

अतिक्रमण को लेकर नोटिस देते रहते हैं। इसे हटाने के लिए जिलाधिकारी को भी पत्राचार किया जा चुका है।

- पंकज मिश्र, परियोजना प्रबंधक, एनएचएआइ

chat bot
आपका साथी