तुम मोबाइल पर वाट्सएप और फेसबुक चलाना छोड़ दो वरना मैं तुम्हें छोड़ दूंगा Kanpur News

पति-पत्नी आठ माह से अलग रह रहे थे संगठन के पास तलाक की मांग लेकर पहुंचे तो समझौता कराया गया।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 03:39 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 09:54 AM (IST)
तुम मोबाइल पर वाट्सएप और फेसबुक चलाना छोड़ दो वरना मैं तुम्हें छोड़ दूंगा Kanpur News
तुम मोबाइल पर वाट्सएप और फेसबुक चलाना छोड़ दो वरना मैं तुम्हें छोड़ दूंगा Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। मोबाइल फोन किस तरह दांपत्य जीवन में जहर घोल रहा है, इसका अंदाजा एक संगठन के पास आए इस मामले ने साफ कर दिया। बीवी की मोबाइल की लत से परेशान शौहर ने तलाक देने की चेतावनी तक दे डाली और इतना हीं नहीं दोनों आठ माह से अलग रह रहे हैं। मोबाइल फोन को लेकर दोनों के बीच अर्से से तनातनी चली आ रही है। शौहर तो बीवी से यहां तक कह चुका है कि-तुम मोबाइल पर वाट्सएप और फेसबुक चलाना छोड़ दो वरना मैं तुम्हें छोड़ दूंगा...। फिलहाल संगठन ने तलाक लेने पर अड़े दंपती के बीच अनूठे ढंग से समझौता करा एक घर उजडऩे से बचा लिया है।

सैयद नगर रावतपुर गांव निवासी युवक का विवाह 15 वर्ष पूर्व कर्नलगंज निवासी युवती से हुआ था। उनके एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी के पास मल्टीमीडिया मोबाइल है जो सोशल मीडिया वाले एप चलाती है। वहीं पति को ये पसंद नहीं है। आठ माह पूर्व दोनों में मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया। पति ने कहा कि जब तक तुम्हारे पास मोबाइल रहेगा, तुमको नहीं रखेंगे। पत्नी ने भी कह दिया कि मत रखो और वह मायके चली आई। इसके बाद बात और बिगड़ गई और दोनों ने तलाक लेने का फैसला ले लिया।

तभी हंटर सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलजीत कौर से संपर्क साधा। बुधवार को तलाक लेने के लिए पति-पत्नी और परिवार के लोग हंटर सेना कार्यालय किदवई नगर पहुंचे। पति ने कहा कि अगर पत्नी मोबाइल चलाना छोड़ दे तो रख सकता हूं। इस पर हंटर सेना ने महिला को समझाया। पत्नी का गुस्सा थोड़ा कम हुआ और उसने कहा कि वह मोबाइल तो चलाएगी पर अपने परिवार वालों से ही बात करेगी। इस पर पति ने सहमति जताते हुए उसे नया सिमकार्ड दिला दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी