Coronavirus Kanpur: पत्नी निकली कोरोना पॉजिटिव, एक दूसरे पर शक जता भिड़े मियां-बीवी

महिला कोरोना हॉटस्पॉट कुलीबाजार में मायके से घर लौटकर आई थी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 10:38 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 10:38 AM (IST)
Coronavirus Kanpur: पत्नी निकली कोरोना पॉजिटिव, एक दूसरे पर शक जता भिड़े मियां-बीवी
Coronavirus Kanpur: पत्नी निकली कोरोना पॉजिटिव, एक दूसरे पर शक जता भिड़े मियां-बीवी

कानपुर, जेएनएन। कोरोना संकट ने परिवारों में विश्वास की नींव तक हिला दी है। शुक्रवार को पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई तो मियां-बीवी इस बात को लेकर भिड़ गए कि आखिर कोरोना को घर लेकर आया कौन। दोनों एक दूसरे को कोरोना का वाहक बता रहे थे। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। तब जाकर मामला शांत हुआ।

शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव की लिस्ट में एक महिला का नाम भी शामिल था। महिला गर्भवती है और पिछले दिनों जब अस्पताल में चेकअप के लिए गई तो नियमानुसार उसका कोरोना टेस्ट कराया गया। महिला ने कहीं से बीमारी के लक्षण नहीं थे। सुबह लिस्ट जारी हुई और पुलिस इस महिला के घर पहुंची तो वहां पहले तो सन्नाट छा गया, लेकिन कुछ देर में ही मियां-बीवी के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

महिला दो दिन पहले ही कुली बाजार स्थित मायके से इसलिए वापस आ गई थी, क्योंकि वह इलाका हॉट स्पॉट में चला गया था। पति का आरोप था कि पत्नी को संक्रमण मायके में हुआ है। जबकि पत्नी का दावा था कि उसे पति से कोरोना मिला है, उसके मायके को जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी