कंपनी ने करोड़ों ठगे, थाने पर हंगामा

जागरण संवाददाता, कानपुर : चकेरी में एक कंपनी ने एफडी व प्लाट आदि निवेश की योजनाओं के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Oct 2017 01:43 AM (IST) Updated:Fri, 13 Oct 2017 01:43 AM (IST)
कंपनी ने करोड़ों ठगे, थाने पर हंगामा
कंपनी ने करोड़ों ठगे, थाने पर हंगामा

जागरण संवाददाता, कानपुर : चकेरी में एक कंपनी ने एफडी व प्लाट आदि निवेश की योजनाओं के नाम पर दर्जनों लोगों को करोड़ों का चूना लगा दिया। नाराज लोगों ने चकेरी थाने पहुंचकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। सभी पीड़ित फतेहपुर के रहने वाले हैं।

चकेरी के नीलकंठ मार्केट स्थित पीएन स्काई रियल इस्टेट लिमिटेड कंपनी पर ठगी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को दर्जनों लोग चकेरी थाने पहुंचे और नारेबाजी कर हंगामा किया। फतेहपुर ¨बदकी के नवल किशोर कुशवाहा, कमल ¨सह, रामलखन, धनराज देवमई गांव के प्रमोद कुमार, पुत्तन लाल व रवींद्र के साथ ही अन्य लोगों ने बताया कि करीब पांच वर्ष से उन लोगों ने कंपनी में रुपया जमा किया। कंपनी के संचालक धुरूवाखेड़ा बिधनू निवासी महेश कुशवाहा ने अपने एजेंटों के माध्यम से फतेहपुर के साथ ही शहर में कई जगह प्लाट दिखाए। प्लाट खरीदने के लिए उन लोगों ने किस्त जमा की, साथ ही एफडी व अन्य योजनाओं में रुपये जमा कराए गए। किसी के पांच लाख रुपये तो किसी के तीन लाख रुपये जमा है। करीब छह माह बीत गए अब कंपनी न तो प्लाट दे रही और न ही पूरी हुई एफडी के रुपये वापस कर रही है। बहाना बनाकर टरकाया जा रहा है। लोगों का कहना था कि कंपनी की योजनाओं में सैकड़ों लोगों ने निवेश किया था और करोड़ों रुपये ठगे गए। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और कंपनी के दफ्तर गई तो कोई वहां कोई नहीं मिला। कर्मचारी ताला लगाकर गायब थे। चकेरी के कार्यवाहक थानाप्रभारी रामलाल पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी