कानपुर से फतेहपुर की ओर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, जानें-कब कब रहेगा रूट डायवर्जन

प्रयागराज में माघ मेला के चलते यातायात व्यवस्था सुचारु बनाने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 01:42 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 01:42 PM (IST)
कानपुर से फतेहपुर की ओर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, जानें-कब कब रहेगा रूट डायवर्जन
कानपुर से फतेहपुर की ओर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, जानें-कब कब रहेगा रूट डायवर्जन

कानपुर, जेएनएन। दिल्ली और झांसी की ओर से हाईवे पर आने वाले भारी वाहन अब कानपुर से फतेहपुर की ओर नहीं जा सकेंगे। प्रयागराज में माघ मेला के चलते शासन के निर्देश पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई। इसके पीछे वजह यह है कि मेला के समय प्रयागराज में यातायात की भीड़ से अव्यवस्था उत्पन्न न हो। निर्देश के अनुसार प्रशासन ने हाईवे बैरियर लगाकर डायवर्जन कर दिया है।

प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला 2020 पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। इस दौरान मकर संक्राति पर प्रयागराज में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए फतेहपुर, प्रयागराज एवं वाराणसी की ओर जाने वाले भारी वाहन आज से गुरूवार तक नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा माघ मेले की मुख्य तिथियों पर भी यह डाजवर्जन रहेगा। ये सभी वाहन कानपुर से लखनऊ और रायबरेली रोड होकर गुजरेंगे।

कब-कब रहेगा रूट डायवर्जन 15 जनवरी मकर संक्रान्ति को देखते हुए मंगलवार की सुबह आठ बजे से 16 जनवरी शाम पांच बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। 24 जनवरी मौनी अमावस्या को देखते हुए 22 जनवरी सुबह आठ बजे से 26 जनवरी शाम पांच बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। 30 जनवरी बंसत पंचमी को देखते हुए 29 जनवरी सुबह आठ बजे से 31 जनवरी शाम पांच बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। 09 फरवरी माघी पूॢणमा को देखते हुए 08 फरवरी सुबह आठ बजे से 10 फरवरी शाम सात बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। 21 फरवरी महाशिवरात्रि को देखते हुए 20 फरवरी सुबह आठ बजे से 21 फरवरी शाम पांच बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा।

chat bot
आपका साथी