हमीरपुर में मामा के घर कुआं पूजन कार्यक्रम में आए छह वर्षीय मासूम की पिता ने की हत्या, शव छिपाया

शुक्रवार रात कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें पड़ोसी व रिश्तेदार शामिल हुए। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। मवई गांव निवासी उनके बहनोई सुरेश राजपूत व बहन सर्वेश उर्फ विलासना भी अपने छह वर्षीय बेटे हिमांशु के साथ आई थी।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 09:18 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 09:18 PM (IST)
हमीरपुर में मामा के घर कुआं पूजन कार्यक्रम में आए छह वर्षीय मासूम की पिता ने की हत्या, शव छिपाया
मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया

कानपुर, जेएनएन। मामा के घर कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए छह वर्षीय मासूम की उसके ही पिता ने हत्या कर दी। शव पशुबाड़ा में घास-फूस के नीचे दबा दिया। दिवंगत के मामा सतीश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

यह है पूरा मामला 

राठ कोतवाली क्षेत्र के गल्हिया गांव निवासी सतीश के यहां बेटा पैदा होने पर  शुक्रवार रात कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें पड़ोसी व रिश्तेदार शामिल हुए। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। मवई गांव निवासी उनके बहनोई सुरेश राजपूत व बहन सर्वेश उर्फ विलासना भी अपने छह वर्षीय बेटे हिमांशु के साथ आई थी। देर रात हिमांशु अचानक लापता हो गया। शनिवार तड़के चार बजे उसका शव कुछ दूर स्थित पशुबाड़ा में घास-फूस के नीचे दबा मिला। दिवंगत के नाना तेज ने अपने दामाद सुरेश पर ही मासूम हिमांशु की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया। तेज ने बताया कि उसने अपनी बेटी सर्वेश उर्फ विलासना की शादी कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी सुरेश राजपूत से की थी। सुरेश शराब के नशे का आदी था। इससे आए दिन घर पर विवाद होता था। एक साल पहले सुरेश ने बेटी को मारपीट करके घर से निकाल दिया था, तभी से वो मायके में रहती है। उसका इकलौता पुत्र हिमांशु अपने दादा टेकचंद के पास मवई गांव में ही रहता था। 17 दिसंबर को सुरेश ही हिमांशु को गल्हिया गांव छोड़ गया था। राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके पांडेय ने बताया कि दिवंगत मासूम के मामा की तहरीर पर पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

मां की चीखें सुन हर आंख नम 

इकलौते पुत्र की मौत पर विलासना का रोकर हाल खराब रहा। उसकी चीखें सुनकर लोगों की आंखें नम हो गईं। वह कई बार गश खाकर भी गिरी। 

दादा ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप

गल्हिया गांव में हिमांशु की मौत के मामले में मवई निवासी उसके दादा टेकचंद राजपूत ने उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी बहू विलासना आठ माह से अपने किसी रिश्तेदार के साथ थाना जरिया के कछुवांकला गांव में रहने लगी थी। उनका बेटा सुरेश अपने इकलौते पुत्र हिमांशु उर्फ रोहित को 17 दिसंबर को नाना के घर गल्हिया गांव में छोड़ आया था। शुक्रवार को जानकारी हुई कि उसके नाती हिमांशु की हत्या कर दी गई है। आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना किसी जांच के उनके पुत्र सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। दिवंगत नाती का शव भी उन्हें नहीं दिया गया। टेकचंद ने आशंका जाहिर की है कि बहू ने ही अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर हिमांशु की गला दबाकर हत्या की है। अफसरों ने पत्र की जांच कराने की बात कही है।  

chat bot
आपका साथी