जीटी रोड-रेलबाजार थाने के बीच पुराने लगे खंभे हटाना भूला केस्को

जीटी रोड से रेलबाजार थाने की और जाने वाले मार्ग से केस्को बिजली के पुराने खंभे ही हटना ही भूल गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 01:39 AM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 06:26 AM (IST)
जीटी रोड-रेलबाजार थाने के बीच पुराने लगे खंभे हटाना भूला केस्को
जीटी रोड-रेलबाजार थाने के बीच पुराने लगे खंभे हटाना भूला केस्को

जागरण संवाददाता, कानपुर : जीटी रोड से रेलबाजार थाने की और जाने वाले मार्ग से केस्को बिजली के पुराने खंभे ही हटना ही भूल गया। इस रोड पर नए बिजली के खंभे लगे है, लेकिन दिखावा बने हुए है जिसके कारण वाहन फंसने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने केस्को को पत्र लिखा है कि पुराने पोल हटाए जाए और नए पोलों से तार गुजारे जाए। इसके अलावा ट्रैफिक सुधार के लिए सुझाव नगर निगम, केडीए, पीडब्ल्यूडी समेत यातायात से जुड़े विभागों को सुझाव दिए है।

--

दिए गए सुझाव

- बड़ा चौराहा पर कचहरी लेन में स्थित डिवाइडर को आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

- रेव मोती से गुटैया क्रासिंग की तरफ जल निगम द्वारा वॉटर टैंक बनाया गया है। सड़क से दो मीटर ऊंचाई पर है जिसके कारण यातायात के संचालन में दिक्कत आती है। वॉटर टैंक को सड़क के लेबल पर लाया जाए।

- ट्रैफिक सिग्नल ठीक कराए जाए। 68 चौराहों में चालीस फीसद खराब पड़े हुए है।

- चौराहों पर ट्रैफिक के हिसाब से टाइमर लगाया जाए ताकि वाहन चालकों को सुविधा रहे।

- सीओडी पुल की दूसरी लेन का निर्माण कराया जाए। अभी एक ही लेन पर दोनों तरफ का ट्रैफिक चलने से यातायात में दिक्कत आती है।

chat bot
आपका साथी