क्रूड आयल की कीमतें बढ़ने के बाद भी सोना स्थिर

इस सप्ताह के अंतिम दिनों में सोने की कीमतें माह में सबसे कम, क्रूड आयल की कीमतें बढ़ने के साथ बढ़ती हैं सोने की कीमतें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 04:32 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 04:40 PM (IST)
क्रूड आयल की कीमतें बढ़ने के बाद भी सोना स्थिर
क्रूड आयल की कीमतें बढ़ने के बाद भी सोना स्थिर

जागरण संवाददाता, कानपुर : सराफा कारोबार में इस कुछ अजीब सी स्थिति है। क्रूड आयल की कीमतों के आधार पर बढ़ने वाला सोना इस समय स्थिर है। अगर मई की कीमतों को ही देखा जाए तो बीते सप्ताह के अंतिम दिन क्रूड आयल की कीमतें बढ़ी होने के बाद भी सोने की कीमतें सबसे कम थीं।

क्रूड आयल की कीमतें इस समय तेजी से बढ़ रही हैं। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ी तनातनी से इसमें लगातार वृद्धि जारी है। हालांकि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच के तनाव के कम होने से लोगों को क्रूड की कीमतें कम होने की उम्मीद थीं। सामान्य तौर पर क्रूड आयल की कीमतों के साथ ही सराफा बाजार में सोने का भाव भी बढ़ता-घटता है क्योंकि कच्चे तेल का भुगतान सोने में ही होता है, लेकिन इस माह इसका असर उल्टा देखने को मिल रहा है।

मई के पहले ही दिन स्थानीय बाजार में हाजिर सोना 32 हजार रुपये से ऊपर खुला था। पहली मई को 32,100 रुपये प्रति 10 ग्राम का सोना पूरे पखवाड़े 32 हजार रुपये से ऊपर ही रहा। सोना 32 हजार से नीचे 16 मई को आया। इस बीच सोना सबसे अधिक 14 मई को 32,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। विश्व स्तर पर क्रूड आयल की कीमतें 15 तारीख से सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ी थीं। हाल यह रहा कि क्रूड आयल 80 डालर प्रति बैरल हो गया था। इसके बाद भी सोने की कीमतें नीचे गिरने लगीं। हालांकि सोने की कीमतें 32 हजार रुपये से बहुत नीचे नहीं जा रही हैं, लेकिन वे करीब-करीब स्थिर हालत में हैं। दो दिन कीमत 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रही तो दो दिन 31,900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

-----------

इस माह सोने की कीमतें

तारीख कीमत

07 मई 32,250

08 मई 32,180

09 मई 32,170

10 मई 32,160

11 मई 32,200

12 मई 32,300

13 मई रविवार

14 मई 32,340

15 मई 32,250

16 मई 31,950

17 मई 31,900

18 मई 31,950

19 मई 31,900

नोट : कीमत प्रति 10 ग्राम हैं।

---------------

क्रूड आयल के साथ सोने की कीमतें बढ़ती हैं। यह सभी जानते हैं, लेकिन स्थानीय बाजार में इसलिए कीमतें रुकी हुई हैं क्योंकि सहालग अंतिम दौर में है और बाजार में सोने की मांग नहीं बची है। इसके अलावा दिसंबर तक अच्छी सहालग भी नहीं है।

- रामकिशोर मिश्रा, मंत्री, यूपी सराफा एसोसिएशन।

chat bot
आपका साथी