गंगा का गुनहगार सीसामऊ नाला अब बनेगा सेल्फी प्वाइंट

जागरण संवाददाता कानपुर गंगा में प्रदूषण के लिए जिस सीसामऊ नाले को सबसे ज्यादा कोसा जाता थ्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 01:29 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:04 AM (IST)
गंगा का गुनहगार सीसामऊ नाला अब बनेगा सेल्फी प्वाइंट
गंगा का गुनहगार सीसामऊ नाला अब बनेगा सेल्फी प्वाइंट

जागरण संवाददाता, कानपुर : गंगा में प्रदूषण के लिए जिस सीसामऊ नाले को सबसे ज्यादा कोसा जाता था, वही नाला अब सेल्फी प्वाइंट बनेगा। 14 दिसंबर को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेल्फी ले सकते हैं, यह मानते हुए इस नाले की सजावट हो रही है।

सीसामऊ नाले के जरिए शहर का 140 एमएलडी दूषित पानी गंगा में जाता था। अब जलनिगम ने इस नाले का सारा पानी वाजिदपुर स्थित ट्रीटमेंट प्लांट में डायवर्ट कर दिया है। यह नाला अब पूरी तरह सूख गया है। गंगा के लिए कलंक बने इस नाले को बंद करके जलनिगम उपलब्धि को जगजाहिर करना चाहता है। इसलिए इस नाले की विशेष साज सज्जा की जा रही है। इसकी दीवारों पर गंगा की स्वच्छता और पवित्रता का संदेश देते चित्र भी बनाए जाने की तैयारी है। यहां दर्जनों कामगार दिन रात काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन पर उन्हें इस नाले का इतिहास बताया जाएगा और इसे नमामि गंगे की बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश किया जाएगा। जलनिगम के एक अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से बताया कि यह जलनिगम की ही नहीं, नमामि गंगे मिशन की एक बड़ी उपलब्धि है। इसलिए इस नाले को सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जा रहा है। यदि प्रधानमंत्री यहां आकर सेल्फी ले लेते हैं तो इस स्थान का महत्व और बढ़ जाएगा। दोनों चेहरों की होंगी तस्वीरें

सीसामऊ नाले की मौजूदा दशा तो अब हमेशा देखी जा सकेगी, लेकिन पहले यह नाला कैसा था, यह तस्वीर भी इस नाले के पास लगाई जाएगी। ताकि दोनों तस्वीरें देख लोग इस काम का महत्व समझ सकें।

chat bot
आपका साथी