गंगा मेला आज खूब बरसेगा रंग, फूटेगी मटकी और उड़ेगा गुलाल

गंगा मेला पर मंगलवार को शहर में हर कोई रंग से सराबोर होगा। क्या बड़े बूढ़े और बच्चे सभी होली की मस्ती में डूब जाएंगे। इसी के साथ ही सात दिवसीय होली मेले का समापन हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 01:27 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 01:27 AM (IST)
गंगा मेला आज खूब बरसेगा रंग, फूटेगी मटकी और उड़ेगा गुलाल
गंगा मेला आज खूब बरसेगा रंग, फूटेगी मटकी और उड़ेगा गुलाल

जागरण संवाददाता, कानपुर : गंगा मेला पर मंगलवार को शहर में हर कोई रंग से सराबोर होगा। क्या बड़े, बूढ़े और बच्चे सभी होली की मस्ती में डूब जाएंगे। इसी के साथ ही सात दिवसीय होली मेले का समापन हो जाएगा। फिजा में अबीर गुलाल उड़ेगा और होरियारे जमकर मस्ती करेंगे। रंगों की बौछार के साथ ही रज्जन बाबू पार्क हटिया से रंग का ठेला निकलेगा जो विभिन्न क्षेत्रों में घूमेगा। सरसैया घाट पर शाम को मेला होगा और लोग एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देंगे।

शहर में आठ दिनों तक होली खेलने की परंपरा आजादी के समय से है। गंगा मेले के दिन होली खेलने के बाद पर्व का समापन होता है। मंगलवार सुबह से ही होरियारों की टोली निकल पड़ेगी और एक दूसरे को सराबोर करेगी। लोग छतों से राहगीरों के ऊपर रंग उड़ेलेंगे। आधा दर्जन से अधिक जगहों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जहां गोविंदा मटकी फोड़ेंगे। इस दौरान देश भक्ति गीत, होली के गीतों के माध्यम से होरियारे उनका उत्साह बढ़ाएंगे। मटकी न फूटे इसलिए प्रतिद्वंद्वी गोविंदाओं की टोली हवा में अबीर और गुलाल भी उड़ाएगी। बिरहाना रोड में हजारों होरियारे होंगे जो टोलियों में बंटकर मटकी फोड़ने की कोशिश करेंगे। सुबह साढ़े नौ बजे कानपुर हटिया होली महोत्सव कमेटी के तत्वावधान में रज्जन बाबू पार्क से रंगों का ठेला निकलेगा। ड्रमों में लोग रंग लेकर चलेंगे और जो जहां मिलेगा उसे रंग से सराबोर करेंगे। इन रास्तों से गुजरेगा रंग का ठेला

ठेला रज्जन बाबू पार्क से निकलेगा और जनरलगंज, मनिराम बगिया, चौक टोपी बाजार, कोतवाली चौराहा, शिवाला, कमला टावर, फीलखाना, बिरहाना रोड, नयागंज, काहू कोठी, लाठी मोहाल होते हुए फिर से पार्क पहुंचेगा। रज्जन बाबू पार्क में मेला

रज्जन बाबू पार्क हटिया में शाम के समय बाल मेले का आयोजन किया जाएगा। बच्चों को मुफ्त में खाने के सामान के साथ ही उपहार भी दिया जाएगा। जुलूस में कड़ी सुरक्षा

रंग का ठेला जिन मार्गो से निकलेगा उन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। जुलूस के छह मजिस्ट्रेट चलेंगे। दो जुलूस के आगे, दो पीछे और दो बीच में होंगे। साथ सिटी मजिस्ट्रेट और तीन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट चलेंगे। इसके साथ ही आरएएफ और पीएसी के जवान भी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे।

...

मतदान जागरूकता भी

रंग का ठेला के साथ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन भी होगा। होरियारों की टोली मतदान जरूर करें की अपील करेगी।

chat bot
आपका साथी