जमकर हुई खरीदारी, कूपन लेने की होड़

जागरण संवाददाता, कानपुर : दैनिक जागरण के द ग्रेट इंडियन शापिंग उत्सव के दूसरे ही दिन दुका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Oct 2017 01:44 AM (IST) Updated:Fri, 13 Oct 2017 01:44 AM (IST)
जमकर हुई खरीदारी, कूपन लेने की होड़
जमकर हुई खरीदारी, कूपन लेने की होड़

जागरण संवाददाता, कानपुर :

दैनिक जागरण के द ग्रेट इंडियन शापिंग उत्सव के दूसरे ही दिन दुकानों पर जमकर ग्राहक उमड़े। शहर के जिन क्षेत्र के दुकानदारों ने इस योजना के तहत पंजीयन कराया था, उनके यहां ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की और उनमें कूपन लेने की होड़ लगी रही। इसको लेकर दुकानदार भी उत्साहित दिखे। धनतेरस और दीपावली के त्योहार के मौके पर अब तक की सबसे बड़ी शापिंग योजना ग्राहकों के लिए बुधवार को शुरू हुई है। इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों के पास जहां लाखों के इनाम जीतने का मौका है, वहीं दुकानदारों के पास अपनी दुकान के प्रचार के लिए अवसर है। तीन राज्यों के 15 शहरों में यह योजना 60 दिन चलेगी। कानपुर भी योजना में शामिल है। जो रिटेल स्टोर्स, दुकानें इस योजना में शामिल हैं, उनके यहां ग्राहकों को शापिंग करने के बाद बस एक कूपन भर कर वहां रखे एक्रेलिक बाक्स में डालना होगा। आप उन भाग्यशाली लोगों में हो सकते हैं जिन्हें योजना में शामिल किए गए आकर्षक इनाम मिल सकते हैं।

--------------

बोले दुकानदार

बहुत ही अच्छी योजना है। इसकी वजह से ग्राहकों की आमद काफी ज्यादा हो गई है। निश्चित रूप से दीपावली पर हमारा टर्नओवर उम्मीद से ज्यादा बढ़ जाएगा।

- प्रिंस भाटिया, भाटिया फर्नीचर हाउस, जरीब चौकी।

---------

साड़ी बाजार में इस बार अच्छी मांग है। लकी ड्रा की योजना भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। इतनी अच्छी योजना के लिए दैनिक जागरण को धन्यवाद।

- अंकुर टंडन, अंकुर साड़ीज, जनरलगंज।

--------

दैनिक जागरण ने बहुत अच्छी योजना दी है। इससे ग्राहकों के आने की संख्या बढ़ गई है। त्योहार में इससे निश्चित रूप से काफी ज्यादा लाभ होगा।

- प्रदीप सिंघल, माडर्न एमेनटीज, अशोक नगर।

--------------

त्योहार पर इस तरह की योजना लाभ को बढ़ाती है। जागरण द्वारा दी गई किट भी लोगों को आकर्षित कर रही है। इससे हमें काफी लाभ मिलेगा।

- पारुल अग्रवाल, देवी एंड कंपनी, जनरलगंज।

--------------

रिटेलर्स को अब भी मौका

जिन शॉपिंग मॉल्स, रिटेल स्टोर्स ने पंजीयन अभी नहीं करवाया है, वे अब भी पंजीयन करा सकते हैं। इसमें आपको किट मिलेगी जिसके सामान से आपको अपनी दुकान सजानी है। इस किट में आपको 100 कूपन, 10 डैंग्लर्स, 10 पोस्टर, 50 कैरी बैग, एक एक्रेलिक कूपन बॉक्स व पांच टेंट कार्ड दिए जाएंगे। इसकी पंजीयन फीस दस हजार रुपये है।

-----------

(बाक्स)

खरीदारी करें, इनाम पाएं

खरीदार कूपन भरकर एक्रेलिक बॉक्स में डालेंगे। हर पखवाड़े एक लकी ड्रा निकलेगा। इसके बाद मेगा ड्रा होगा। इसके विजेताओं को लाखों रुपये के आकर्षक उपहार मिलेंगे। इस योजना में 15 कार, सोने के तीन हार, 32 इंच वाले 60 एलईडी टीवी, 60 मोबाइल फोन शामिल हैं।

------------

(स्क्रीन बाक्स में लगाएं))))

दुकानदार यहां करें संपर्क

इस योजना में शामिल होने के लिए दुकानदार इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

09793128777, 09935837323

जानकारी के लिए लॉग इन करें

www.द्भड्डद्दह्मड्डठ्ठह्यद्धश्रश्चश्चद्बठ्ठद्दह्वह्लह्यड्ड1.ष्श्रद्व

chat bot
आपका साथी