पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद, पत्नी व बेटा और 18 आइआइटी स्टूडेंट कोरोना संक्रमित, तेजी से पसार रहा पांव

कानपुर के आइआइटी परिसर में अबतक 59 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिसमें कई फैकल्टी डाक्टर छात्र-छात्राएं व कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं पूर्व मंत्री समेत परिवार को दिल्ली में आइसोलेट किया गया है और सभी कार्यक्रम रद हो गए हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 08 Jan 2022 10:07 AM (IST) Updated:Sat, 08 Jan 2022 10:07 AM (IST)
पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद, पत्नी व बेटा और 18 आइआइटी स्टूडेंट कोरोना संक्रमित, तेजी से पसार रहा पांव
कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। फर्रुखाबाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, उनकी पत्नी व बेटा कोराना संक्रमित हो गए हैं। वहीं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर में कोरोना वायरस लगातार पांव पसारता जा रहा है। आइआइटी के संकाय सदस्य (फैकल्टी), छात्र-छात्राएं और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। शुक्रवार को भी 18 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हो गई है। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइट्रिपलसी) के नोडल अफसर ने 18 नए संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि आइआइटी में लगातार कोरोना के केस आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी में गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं।

आइआइटी का दीक्षा समारोह 28 दिसंबर को हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शिरकत की थी। दीक्षा समारोह के बाद आइआइटी परिसर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है। कोरोना की चपेट में कई वरिष्ठ फैकल्टी, छात्र-छात्राएं और कर्मचारी आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आई है। वहां की चिकित्सक व उनका परिवार भी संक्रमण की चपेट में है। आइट्रिपलसी के नोडल अफसर डा. राजेश्वर ङ्क्षसह का कहना है कि सभी को आइआइटी परिसर में ही एक अलग हास्टल को आइसोलेशन सेंटर में बदल दिया गया है। संक्रमितों को वहीं रखा जा रहा है। डाक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं।

तीन दिन में ही 39 संक्रमित : आइआइटी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। तीन दिनों में यहां 39 केस मिल चुके हैं। उसमें बुधवार को 10 संक्रमित मिले, गुरुवार को 11 छात्र-छात्राएं और शुक्रवार को 18 में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सलमान खुर्शीद समेत परिवार संक्रमित : फर्रुखाबाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, उनकी पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद व पुत्र जफर खुर्शीद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। तीनों लोगों ने अपने को दिल्ली में होम आइसोलेट कर लिया है। इसलिए जिले में उनका कार्यक्रम रद हो गया है। पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद के राजनीतिक सलाहकार फरीद चुगताई ने बताया कि सलमान खुर्शीद व लुईस का फर्रुखाबाद आने का कार्यक्रम था, लेकिन उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि पूर्व विदेश मंत्री व उनकी पत्नी 30 व 31 दिसंबर को यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

chat bot
आपका साथी