कानपुर से बेंगलुरु तक 20 फरवरी से सीधी फ्लाइट, अगले सप्ताह से होगी टिकट बुकिंग

कानपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 3.45 बजे आएगा विमान और 4.15 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 02:18 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 02:18 PM (IST)
कानपुर से बेंगलुरु तक 20 फरवरी से सीधी फ्लाइट, अगले सप्ताह से होगी टिकट बुकिंग
कानपुर से बेंगलुरु तक 20 फरवरी से सीधी फ्लाइट, अगले सप्ताह से होगी टिकट बुकिंग
कानपुर, जेएनएन। शहरवासियों के लिए खुशखबरी है, कानपुर से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के बाद कानपुर से बेंगलूरु लिए सीधे उड़ान शुरू हो रही है। इस उड़ान को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। बीस फरवरी से कानपुर से सीधी फ्लाइट बेंगलुरु के लिए उपलब्ध होगी, इसके लिए टिकट की बुकिंग भी अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण चकेरी अहिरवां एयरपोर्ट के डायरेक्टर जमील खालिक ने बताया कि 20 फरवरी से कानपुर और बंगलुरु की उड़ान तय हो गई है। उन्होंने बताया कि अभी कानपुर से बंगलुरु जाने के लिए मुंबई मेें एक घंटे से अधिक रुकना पड़ता है लेकिन 20 फरवरी से शुरु हो रही फ्लाइट नॉन स्टाप बेंगलूरु जाएगी।
उन्होंने बताया कि ये फ्लाइट बेंगलुरु से दोपहर 3.45 बजे कानपुर आएगी और शाम 4.15 बजे बंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि कानपुर से बंगलुरु के लिए इस फ्लाइट में टिकट की बुकिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।
chat bot
आपका साथी